https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में युवक की मौत

भिलाई। थाना क्षेत्र चरोदा में बस स्टैंड के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में बाइक का पहिया फिसलने से सड़क पर गिर पड़े युवक को पीछे से आ रही भारी वाहन बुरी तरह से कुचलते हुए भाग निकली मृतक की पहचान राजनांदगांव जिले के खेलकाडीह थाना क्षेत्र में उरईडबरी गांव के ठाकुर प्रसाद साहू के रूप में हुई है। मामले में भिलाई-3 पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम किया है पुलिस के मुताबिक 35 से 40 वर्षीय ठाकुर प्रसाद साहू पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 एवं 6876 में रायपुर की ओर जा रहा था। तभी चरोदा बस स्टैंड के थोड़ा आगे जीआरपी चौकी के पास मोटर साइकिल का पहिया फिसल गया। इससे ठाकुर प्रसाद साहू सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रही भारी वाहन उसे कुचलती हुई आगे निकलने के बाद भाग निकली। सूचना पर पहुंची भिलाई-3 पुलिस ने मृतक के जेब में मिले पहचान पत्र और फोन नंबर के आधार पर परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दे दी है। फिलहाल मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है यह हादसा आज सुबह पौने 10 बजे के आसपास हुई है। जिस स्थान पर हादसा हुआ उसके आसपास दुकान आदि नहीं होने से लोगों की चहलकदमी हादसे के वक्त नहीं के बराबर थी। शायद इसलिए बाइक फिसलने से सड़क पर गिरे ठाकुर प्रसाद साहू को कुचलकर भाग निकली वाहन का नंबर कोई देख नहीं पाया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी और जवान बस स्टैंड के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हादसे के जिम्मेदार वाहन का पता लगाने में जुटे हुए हैं ट्रक में जा भिड़े बाइक सवार घायल चरोदा बस स्टैंड के पास ही एक अन्य हादसे में मोटर साइकिल सवार दो युवकों के घायल होने की खबर है। इसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते हैं मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 07 बीपी 2594 में दो युवक रायपुर की दिशा से भिलाई की तरफ आ रहे थे। चरोदा बस स्टैंड के पास फोरलेन पर मिडिल कट के चलते स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। स्पीड ब्रेकर के पास ट्रक की रफ्तार अचानक धीमी हो गई। उसके पीछे तेज रफ्तार में आ रहे मोटर साइकिल सवार ट्रक के पीछे जा भिड़े। दोनों युवकों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button