https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले के सभी गांवों में दिख रही है पहले से बेहतर स्वच्छता

कवर्धा । जिला स्वच्छता ग्रामीण मिशन सामन्यवक संजय सोनी ने स्वच्छता के सवाल पर बताया की एक लाख बीस हजार से अधिक शौचालय बन चुके है । तीन सौ पचास से अधिक सामुदायिक शौचालय बन चुके है । फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट 4 स्वीकृत है जिसमें 01 ग्राम पंचायत सारंगपुरकला जनपद पंचायत बोड़ला का पूर्ण है । इसके4 साथ साथ प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई 04 नग स्थापना की जा रही ह जिसमें चारों यूनिट का कार्य प्रारंभ हो गया है इसका मुख्य उद्देश्य ये हैं की पूरे जिले का सिंगल यूज प्लास्टिक एवम अन्य प्लास्टिक को एकत्रित कर इसका सही निपटान करते हुवे रोड निर्माण एवम फैक्ट्री में उपयोग हेतु भेजा जायेगा। इससे गांवों में बेहतर स्वच्छता देखी जाएगी । कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला सीईओ संदीप अग्रवाल के मारदर्शन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम बेहतर तरीके से चल रहा है । जिला स्वच्छ भारत ( ग्रामीण ) मिशन समन्यवक संजय सोनी और जिला स्वच्छ भारत ( ग्रामीण ) सलाहकार स्वाती नीरज शर्मा ने स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की कलेक्टर और सीईओ के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से हमेशा ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है और गांवों का दौरा करने पर पता चलता है की महिलाओं , युवाओं, बच्चो और बुजर्गो में स्वच्छता के प्रति अच्छी जागरूकता आ रही है । जिला पंचायत आफिस , स्वच्छता मिशन आफिस , पीएचई आफिस और महिला बाल विकास विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के कार्यालय में तरुण छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता का जायजा सुबह सुबह किया तो बेहतर स्वच्छता देखी ।

Related Articles

Back to top button