छत्तीसगढ़

तेज आंधी से भोपालपटनम क्षेत्र के अनेक घरों की छत उड़ गई और विद्युत सेवा भी बाधित रही

भोपालपटनम । भोपालपटनम क्षेत्र में मंगलवार की.शाम को अचानक मौसम के बदलने से आंधी तूफान ने अपना कहर बरपाया इस सिथति के कारण. जन मानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है मिली जानकारी के अनुसार भोपाल पटनम क्षेत्र के.तिमेड और रामपुरम ग्राम में आई आंधी तूफान से अनेक घरों के छत में लगे सीट उड़ गए है कुछ लोगों को चोट लगने की भी खबर है आंधी तूफान के बाद संबंधित पंचायतो के सरपंच मौके पर पहुंचे और सिथति का अवलोकन किया तथा इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है क्षेत्र में कुछ समय के लिए विधुत सेवा भी बाधित रही भीषण गर्मी के चलते ऐसी सिथति से आम जन मानस को काफी परेशानियां हुई है कितने मकानों घरों को को क्षति पहुंची है यह पटवारी रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा । इस आंधी तूफान का असर बीजापुर में भी हुआ है बताया गया है कि बीजापुर के आसपास कुछ गांव मे भी लोगों के घरों के छत उड़ गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button