https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बांगापाल के कलार पारा में जिपं सदस्य ने युवाओं की टीम को किया बेंड बाजा किट वितरण

गीदम । बांगापाल के कलार पारा में आज क्षेत्र की जिला पांचायत सदस्य एव प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुलोचना कर्मा ने कलार समाज के युवाओं की टीम को रोजगार हेतु बस्तरिया बैंड बाजा किट प्रदान किया। इस दौरान महिला काँग्रेस से इंदिरा शर्मा , विधायक प्रतिनिधि वीर कुमार नाग , बस्तरिया कलार समाज ब्लाक अध्यक्ष पीला राम सिन्हा , उपसरपंच भागरथी कडिय़ारी , महेश ब्लाक कोषाध्यक्ष गीदम एव ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button