मानदेय बढ़ाने पर सीएम का आभार जताया
सिमगा । चुनाव वही हारता है जो हार कर घर में बैठ जाता है भूपेश सरकार का मनोदय वृद्धि के लिए आभार व्यक्त करने संगीता सुनील महेश्वरी ने आयोजित एक सम्मेलन सिमगा भाटापारा विधानसभा के ब्लॉक सिमगा में भूपेश बघेल सरकार का आभार कार्यक्रम सांस्कृतिक भवन सिमगा में आयोजित की गई आयोजक प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी की पत्नी संगीता सुनील महेश्वरी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रोजगार सहायक मितानिन और रसोइयों के मानदेय में हुई वृद्धि के लिए भूपेश बघेल सरकार का आभार व्यक्त करने कार्यक्रम किया जिसमें 1000 से अधिक महिलाओं ने लिया भाग महेश्वरी ने भूपेश सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में कहा कि जमीन से जुड़े जनता की दिन-रात सेवा करने वाले आप लोगों का भूपेश सरकार ने किया है।
मूल्यांकन महेश्वरी की अपील पर पूरे सभा में लगातार करतल ध्वनि से सभी ने भूपेश सरकार का आभार व्यक्त किया संगीता ने सुनील महेश्वरी ने आगे कहा कि यहां किसी राजनीति के सामाजिक मंच में आज मैं पहली बार आई हूं मैं अपने पति के दिन-रात की मेहनत से प्रभावित होकर आने वाले समय में उनका भरपूर सहयोग करना चाहती हूं वह हमेशा कहते हैं चुनाव वही हारता है जो हार कर घर में बैठ जाता है और वह भी घर नहीं बैठे संगीता सुनील महेश्वरी ने कहा कि सरकार सभी का मानदेय बढ़ाई उसके लिए आभार उन्होंने बताया सुनील महेश्वरी 2018 चुनाव में प्रत्याशी थे कांग्रेस के वोट में विभाजन होने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन जब से वह चुनाव हारे कभी घर में नहीं बैठे उनका मानना है कि चुनाव वही हारता है जो हार कर घर में बैठ जाता है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती सभा स्थल में उपस्थित सभी के अपील पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी के पहुंचने पर मात्र शक्तियों ने फूलों की बौछार से या उनका स्वागत किया उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार संवेदनशील सरकार है उनके रहते छत्तीसगढ़ की जनता कभी कष्ट में नहीं रह सकती सभी को मानदेय बढऩे की उन्होंने बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारा काम महिला सशक्तिकरण के साथ ही नशा मुक्त समाज बनाना है इसके कारण ही चुनाव में परिणाम कुछ भी आए मैं कभी शराब और मांसाहार का उपयोग चुनाव जीतने के लिए नहीं करता पंचायत हो या विधानसभा चुनाव अगर शराब का वितरण होता है तो एक चुनाव में एक विधानसभा में एक हजार से ज्यादा छोटे बच्चे शराब पीना शुरू कर देते हैं उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन सहायिका ने समाज में बदलाव लाए है आप लोग जान बचाने बच्चे को पोषण देने का काम कर रही है इसलिए समाज आपका आभार है मैं आपसे निवेदन करूंगा कि कोई भी आपके पास काम लेकर आता है तो उसे जरूर करें जनपद अध्यक्ष वीणा आदिल ने कहा भूपेश सरकार ने जिस तरह से मांगे पूरी की हैं।
महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव ने सरकार की योजना और हो रहे कार्यों के बारे मे बताई साथ ही कहा कि आप की मांग को पूरा करने का काम सरकार कर रही है गुडग़ांव की पूर्व सरपंच माहेश्वरी साहू ने कहा सरकार पूरा की है उनके लिए आभार कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई इसकी प्रस्तुति ललिता प्रतिभा संगीता ने दिया इसके बाद राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन हुआ कार्यक्रम में जस गीत की प्रस्तुति अमृत एवं साथी ने नशा मुक्ति गीत प्रमिला एवं साथी ने स्वागत गीत सुलेश्वरी जोशी डाली बाग ने गाना की प्रस्तुति क्रिस्टीना मसीह गीत बाइक और नैंसी चंद्रवंशी ने दी इस दौरान सभी ने फूलों की होली खेली कार्यक्रम में कबड्डी कुर्सी बेड मटका फोड़ बेलवा झूला सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन किया गया।