https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेत का अवैध खनन-परिवहन जोरों पर

दंतेवाड़ा । मानसून को देखते हुए सरकार ने 10 जून से प्रदेश भर में रेत उत्खनन पर रोक लगा दिया है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश भी जारी कर चुके हैं बावजूद दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में नदी तटों से रेत का अवैध खनन एवं परिवहन बेखौफ जारी है। जिले में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिम्मेदार माईनिंग विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है वहीं रेत तस्कर दिन दहाड़े नदियों का सीना चीर ट्रेक्टर व हाईवा में भर भरकर रेत की चोरी करने में लगे हुए हैं। रेत तस्करों के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन को रोक पाने में प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है। अवैध तरीके से रेत उत्खनन एवं परिवहन जिले में कोई नई बात नहीं है सालों से यह अवैध कारोबार चल रहा है। माईनिंग विभाग ने मानसून को देखते हुए 10 जून से रेत निकासी पर रोक लगाया है। बावजूद अंचल के नदी के तटिय क्षेत्रों में रेत का उत्खनन एवं परिवहन जोरों पर चल रहा है। रेत तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो माईनिंग का डर है न पुलिस व मीडिया का। इससे यह प्रतीत होता है कि तस्करों को सत्ता का खुला संरक्षण मिला हुआ है जिसके दम पर वे इस अवैध धन्धे में बेखौफ लगे हुए हैं। बताते चलें कि दंतेवाड़ा थानाक्षेत्र के बालुद एनीकट के पास नदी के किनारे कई वर्गफीट एरिया में भारी पैमाने पर रेत की निकासी की जा रही है। मौकाए स्थल पर 4 से 6 ट्रेक्टर हमेशा रेत भरने के काम में लगे देखे जा सकते हैं। बगैर पिटपास के 40 से 50 ट्रेक्टर रेत प्रतिदिन परिवहन कर ले जाया जा रहा है। फारेस्ट नाका भी केवल दिखावे के लिए है 100 रूपए प्रति ट्रेक्टर नाके पर देकर आसानी से ट्रेक्टर पार कर लिया जाता है। पंचायत प्रतिनिधियों की संलिप्तता भी अवैध रेत उत्खनन में बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो माईनिंग के कुछ लोग भी इस कार्य में तस्करों का साथ दे रहे हैं जिसके चलते ही रेत की चोरी सीनाजोरी पर हो रही है। बगैर पिटपास रेत की निकासी से लाखों रूपए का नुकसान प्रशासन को भी हो रहा है। क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को भी इस बात से कोई सरोकार नहीं कि उनके इलाके में कोई अवैध काम हो रहा है तो उसे किस प्रकार से रोका जाए बल्कि यूं कहें कि सभी की मिलीभगत एवं वर्दहस्त प्राप्त करके ही तस्कर इस अवैध काम को बिना डरे अंजाम दे रहे हैं तो कहना गलत नहीं होगा। माईनिंग विभाग तो पूरी तरह से रेत तस्करों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहा है। प्रशासन से भी शिकायत की गई है अब देखना होगा कि कारवाई कब तक होती है। होगी भी या नहीं इसमें भी संशय है।
अवैध रेत खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त हुई है। रेत निकासी पर 10 जून से आगामी 4 माह तक शासन ने रोक लगाई है इसके बावजूद भी अगर रेत खनन एवं परिवहन की जा रही है तो निश्चित तौर पर माईनिंग एक्ट के तहत वैधानिक कारवाई की जाएगी।
शिवनाथ बघेल
एसडीएम दंतेवाड़ा

Related Articles

Back to top button