https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्रामीण जन बेदखली के विरोध में वन कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

गरियाबंद। वर्षो से काबिज भूमि से बेदखली किये जाने की नोटिश मिलने से परेशान दशपुर के ग्रामीण गरियाबंद नगर में कलेक्टर और उदन्ति सीतानदी कार्यालय पहुचकर वनमण्डलाधिकारी को ज्ञापन सौपे।वही पहुचे ग्रामीणों के द्वारा आवेदन के माध्यम से बताए कि ग्राम दशपुर और कोदोमाली में लगभग 35 से चालीस परिवार चालीस वर्षो से काबिज होकर निवासी कर रोजीरोटी चला रहे है। वही उनके पास वर्ष 1983,84 का उस भूमि का रसीद भी है जिसे वह विभाग के द्वारा दिया गया है।लेकिन अब उस जगह को खाली करने वन विभाग द्वारा नोटिश दिया गया है।जिससे उस ग्राम के साथ उसके आश्रित मोहल्ले के लोग परेशान होकर कलेक्टर और उदन्ति सीतानदी के वनमण्डलाधिकारी को आवेदन देते हुए राहत पहुचाने की मांग किये।

Related Articles

Back to top button