https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महराटोला में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ नशे के खिलाफ अभियान चलाने का लिया संकल्प

कवर्धा । सोमवार को ग्राम महराटोला में गांव त्यौहार का आयोजन कर शीलता मंदिर में पूजा अर्चना और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ।इस मौके पर पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी ने ग्रामवासियों को गांव तिहार की बधाई देते हुए कहा कि गांव में स्थित माता देवालय शक्ति पुंज होती है। मंदिर आने से हमारे अंदर के संस्कार जागृत होते हैं। जब भी माताएं बहने मंदिर आएं अपने बच्चों को अवश्य लाएं, जिससे उन्हें संस्कार का ज्ञान होगा। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने एवं अपने-अपने गांव में बिक रहे मादक (नशीले) पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित कर अपने धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहने एवं देश में सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे विभिन्न षड्यंत्रों को सविस्तार बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, शराबबंदी का वादा कर अपनी सरकार बनाई है, उन्हें अविलंब शराबबंदी के वादे को पूरा करना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों को जैविक खेती के फायदों के बारे में बताते हुए जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, दुर्गेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल, दुर्गेश श्रीवास समेत गांव के सभी समाजों के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button