https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता दूतों ने सिरकट्टी आश्रम में की साफ-सफाई

राजिम/पाण्डुका । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसे स्वच्छ तीर्थ अभियान का नाम दिया गया है देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और बीजेपी के दिग्गज नेतागण व जनप्रतिनिधि इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं और झाड़ू उठाकर मंदिरों की सफाई भी कर रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को राजिम के प्रसिद्ध कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने श्रमदान किया इस दौरान स्वच्छ तीर्थ अभियान के संयोजक प्रेमलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू, समर्पण ग्रुप के सदस्य तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही सभी ने हाथों में झाड़ू व किसी ने फावड़ा उठाया और श्रमदान कर परिसर की सफाई की विधायक रोहित साहू ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 14 जनवरी से 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों में प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर भाजपा द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसकी रविवार को प्राचीन श्रीराम मंदिर से की गई फिर राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर नाथ मंदिर के बाद कोपेश्वर मंदिर कोपरा में यह अभियान चलाया गया। तथा आज सिरकट्टी आश्रम में प्रभु की सेवा का अवसर मिला है। यह हफ्ते भर अलग अलग धार्मिक स्थलों में चलाया जायेगा। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने अनुरोध करते हुए कहा कि समस्त धर्मप्रेमी से कि अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। हम सबका सौभाग्य है कि हमें इस पुनीत कार्यक्रम में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। ने इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे की अपील की और कहा कि सिर्फ एक हफ्ता ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम को आगे समय समय पर चलाते रहना चाहिए स्वच्छ तीर्थ अभियान के संयोजक प्रेमलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज हर भारतीय स्वच्छता को जीवनचर्या का अभिन्न हिस्सा बना कर देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस अवसर पर अनिल साहू, वीरेंद्र साहू, मदन निषाद, सरपंच जेंजरा हीरामनी साहू, उपसरपंच अतरमरा शिवांगी चतुर्वेदी, भाजपा मंडल महामंत्री किशन कंडरा, गौतम शर्मा, हेमंत निर्मलकर,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष स्निग्धा शर्मा, प्रमोद साहू, नेहरू साहू, चितरंजन साहू, लिकेश्वर साहू, विद्या साहू, टीकम सिन्हा, आदि सहित समर्पण ग्रुप, सहेली स्वच्छता समूह लफंदी के सदस्य व आसपास के ग्राम के स्वच्छता दूतों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button