https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवीन कैंप गुंजेपर्ती में ग्रामीणों को बांटा गया जरूरत का सामान,जांच उपरांत निशुल्क दवाइयां भी दी

बीजापुर । दिनांक 07/02/2025 को 229वीं वाहिनी के समवाय ए और एफ के द्वारा नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प गुंजेपर्ती की स्थापना की गई है। दिनांक 12/02/2025 को श्री चंदम बॉबी सिंह कमाण्डेंट-229 बटालियन के.रि.पु.बल और श्री नरेश पनवार, कमाण्डंट-205 कोबरा के नेतृत्व में सिवीक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे गुंजेपर्ती गाँव के नंदीपारा, पुजारीपारा, नयापारा एवं पुशपारा गाँव के ग्रामीणों के दैनिक जरूरत का सामान जैसे कंबल, साड़ी, कपड़े, बर्तन, और बच्चों के पढाई से संबंधित किताब, कॉपी, पेन, पेंशिल इत्यादि और खेल-कूद का सामान क्रिकेट बैट, गल्ब्स, हेलमेट, गेंद, वॉलीबाल और खेती-बाड़ी के उपकरणों का वितरण किया है। सिवीक एक्सन प्रोग्रम के दौरान मेडीकल कैम्प का भी आयोजन किया गया मेडिकल कैम्प खुलते ही स्थानीय नागरिक अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु मेडीकल कैम्प में पहुँचे जहाँ 229 बटालियन के डॉ गोतपगार परेश शरद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा उचित परामर्श दी गई एवं मुफ्त में दवाईयाँ वितरित की गयी। सिवीक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडीकल कैम्प की स्थानीय लोगों द्वारा जमकर सराहना एवं प्रशंसा की गई है। भविष्य में भी बटालियन के.रि.पु.बल इस प्रकार के मानवता के कार्य करने के लिए सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button