https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पर्यवेक्षक ने पंचायत उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

सिमगा । सिमगा विकासखंड अंतर्गत पंचायत उपनिर्वाचन 2023 के संबंध में चल रहे गतिविधियों एवं तैयारियों का जायजा लेने पर्यवेक्षक श्रीमती हीना अनिमेश नेताम सिमगा जनपद पंचायत पहुंची। आज सिमगा जनपद पंचायत में पर्यवेक्षक श्रीमती हीना अनिमेश नेताम सिमगा जनपद पंचायत पहुंचकर विकासखंड के ग्राम पंचायत में होने वाले उपचुनाव के संबंध में पहुंचकर सीईओ अमित दुबे से रूबरू होकर सभी जानकारियां ली। सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहरा में सरपंच पद हेतु एवं ग्राम पंचायत सकलोर में पंच पद हेतु वार्ड क्रमांक 19, मनोहरा के वार्ड क्रमांक 10, फुलवारी के वार्ड क्रमांक 8, आमाकोनी के वार्ड क्रमांक 1,2,3,6,11,12,13 ग्राम मोहरा के वार्ड क्रमांक 18 दरचुरा के वार्ड क्रमांक 5 में इस प्रकार 1 सरपंच सहित 12 पंचों का उपचुनाव 27 जून को संपादित होना है। इस संबंध में प्राप्त नाम निर्देशन की समीक्षा दिनांक 10.06.2023 को जनपद पंचायत सिमगा में की गई। इस बैठक में सीईओ अमित दुबे, तहसीलदार प्रियंका बंजारा, कंट्रोल रूम प्रभारी एस.आर. गेण्ड्रे, करारोपण अधिकारी आर.बी.पाण्डेय, दुर्गेश साहू , पी.के. राय, ओ.पी. पुरैना, समाज शिक्षा संगठक संजू डहरिया उपस्थित थे। पर्यवेक्षक श्रीमती हीना अनिमेश नेताम के द्वारा कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, का परीक्षण कर समय सीमा पर सही तरीके से एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button