https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:रायगढ़ में भाजपा का दबदबा

रायगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के नतीजे आ गए हैं। पहले दो चरणों में बीजेपी ने 11 सीटें जीती थीं। अब तीसरे चरण में उसने 5 में से 5 सीटें जीत ली हैं। रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य की 18 में से 16 सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
दरअसल तमनार लैलूंगा और घरघोड़ा ब्लॉक में चुनाव था। तीन विकासखंडों के 175 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। इसके लिए कुल 435 मतदान केंद्र बनाए गए थे।घरघोड़ा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक.10 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुरली राठिया ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी उमाशंकर राठिया को 12 हजार 129 मतों से पराजीत किया। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक.11 तमनार से भाजपा के रमेश बेहरा ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सुरेंद्र सिदार को 6 हजार 373 मतों से पराजीत कर जीत हासिल की। वहीं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक.12 रोड़ोपाली से बंशीधर चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को 7 हजार 7 मतों से हराया। वहीं क्षेत्र क्रमांक.13 राजपुर से शांता रवि भगत ने करीब 8 हजार मतों जीत हासिल की है और क्षेत्र क्रमांक 14 मुकेडेगा से दीपक सिदार ने 9 हजार 573 मतों से जीत गए हैं।
निर्विरोध चुने जाएंगे अध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष अरूणधर दिवान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के चुनाव में भाजपा ने 16 सीट जीते हैं। प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को देखते हुए जनता ने विश्वास जताया है। अब जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे।

Related Articles

Back to top button