https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तीन चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई पाटन थाना क्षेत्र एक साथ हुए तीन चोरी के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि ग्राम चीचा में सोना चांदी के जेवरात पार कर मौके से फरार हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए पाटन पुलिस और एसीसीयू की टीम जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध को ग्राम चीचा नालीपार से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आपना नाम ग्राम रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर निवासी रामदयाल निर्मलकर बताया है। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि ग्राम चीचा में दिलीप साहू, भीखम लाल साहू, तेज प्रकाश ठाकुर के मकानों में बाइक से पहुंचकर मकान से सोना चांदी के जेवरात को चोरी किया। इसके अलावा नगदी 500 और चिल्हर सिक्का 2 हजार रूपये, भीखम साहू के मकान से डीजल इस्पेयर मशीन जिसकी कीमत 12 हजार, तेज प्रकाश ठाकुर के यहां से एक बोरी धान 800 रूपये का चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर सारा सामान जप्त कर एक्टिवा बिना नंबर और चोरी करने में उपयोग किए गए राड, फीट पाना को भी बरामद किया गया है। आरोपी रामदयाल को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी थाना अर्जुनी, थाना अभनपुर, धमतरी, अमलेश्वर, रानीतराई क्षेत्रों में घुम-घुम कर रेकी चोरी करना स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button