https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकनपल्ली जैसे सुदूर क्षेत्र पहली बार पहुंचे मंत्री कवासी लखमा

बीजापुर । छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य कर, आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दूसरे दिन जिले के सुदूर क्षेत्र उसूर ब्लॉक के ग्राम संकनपल्ली पहुंचे ।श्री कवासी लखमा पहले मंत्री है जो इस सुदूर क्षेत्र में पहुंचा है।मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का विशाल जन समुदाय ने गाजे-बाजे एवं उत्साह के साथ किया आत्मीय स्वागत।लोकार्पण और भूमीपूजन के दौरान मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी सहित विभिन्न सुविधाओं की मांग यहाँ के ग्रामीण करते रहे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलना उनका अधिकार है अभी जिन जिन सुविधाओं से वंचित रहा है उसे हमारी सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हम सभी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार इस क्षेत्र में करेंगे ताकि हमारा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हो सके सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं से विकास होगा और हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकेंगे। इस क्षेत्र के पांच पंचायतों को 22 करोड़ से भी अधिक राशि का सौगात मिला जिसके अन्तर्गत 3 करोड़ 60 लाख की लागत से कोंगूपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 2 करोड़ 49 लाख की लागत से संकनपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 11 करोड़ की लागत से चिंतावागु नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 3 करोड़ 25 लाख की लागत से एंगपल्ली नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण सहित ग्राम पंचायत संकनपल्ली मे आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 6.00 मीटर स्पान मुख्य मार्ग से चिंतनपारा के मध्य, 2 मीटर स्पान पुलिया मुख्य रोड से नया पारा के मध्य मिट्टी मुरुम सड़क निर्माण कार्य 01 किलोमीटर मुख्य मार्ग से नयापारा तक प्राथमिक शाला भवन। ग्राम पंचायत एंगपल्ली मे प्राथमिक शाला निर्माण कार्य, 2 सड़क मिट्टी मुरूम 1-1 किलोमीटर। ग्राम पंचायत ईलमिड़ी मुख्य मार्ग से चमारपारा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर, मुख्यमार्ग ईलमिड़ी से मातागुड़ी के मध्य आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर स्पान पुलिया। ग्राम पंचायत सेमलडोडी सोडीपारा से छाटापारा नदीपारा तक मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, ततीपारा से इंदिरापारा गली रोड के मध्य आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 3 मीटर स्पान पुलिया, रंगमंच, रपटा निर्माण कार्य सेमलडोडी। ग्राम पंचायत लंकापल्ली चिंतनपारा से माडवीपारा तक मुरमीकरण सड़क निर्माण कार्य 1 किलो मीटर, सरपंचपारा से गौठान के मध्य आरसीसी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य 2 मीटर स्पान पुलिया, जिनिप्पा से लंकापल्ली तक मुरमीकरण निर्माण कार्य 2 किलोमीटर, ईलमिड़ी से लंकापल्ली मार्ग पर रपटा निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत गलगम गुजेपरती प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य गुजेपरती, प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य नडप इसी तरह 98 लाख रूपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गलगम में 5 नग व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य एवं पुन: संचालित प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत आईपेंटा में पुन: संचालित प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत संकनपल्ली में संकनपल्ली मुख्य मार्ग से आवर्ती चारागाह तक 1000 मीटर मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, संकनपल्ली मुख्य मार्ग से चिंतनपारा तक 2000 मीटर मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, नयापारा फरसापल्ली से 1000 मीटर मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य एंगपल्ली एवं प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य रंगईगुड़ा एंगपल्ली। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया। जिसमें व्यक्तिगत वनअधिकार पत्र 41 हितग्राहियों को, 57 सामुदायिक वन अधिकार पत्र 50 नग सिलाई मशीन, शाकम्भरी योजना के तहत 5 नग डीजल पंप समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसिकल एवं बैशाखी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी सहित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button