नवपदोन्नत शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों का किया गया सम्मान
छुरा । संकुल केंद्र छुरा में शिक्षक सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल.मतावले मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान थे। बीआरसी महेश राम साहू ने अध्यक्षता किया।
वरिष्ठ शिक्षक सी.आर.सिन्हा, मदन सेन, श्यामलाल आदिले, समन्वयकगण विनोद चंद्राकर, शंकर लाल यदु तथा खोरबाहरा निषाद विशिष्ट अतिथि थे। सरस्वती वंदना के साथ मां शारदे की पूजा अर्चना की गई।अर्चना साहू एवं जमीला खातून ने स्वागत गीत से अतिथियों एवं समस्त शिक्षकों का अभिनंदन किया।समन्वयक शंकर लाल यदु ने स्वागत भाषण देते हुए नव पदोन्नत शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों को शुभकामना प्रेषित किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल.मतावले ने अपने विद्यार्थी जीवन के चुलबुले, नटखट अंदाज को साझा किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन की सीख हमें अपने शिक्षकों से ही मिलता है।अनुशासन के बलबूते ही हमें सशक्त राष्ट्र गढऩे का दायित्व निभाने को मिला। हमें अपने सभी कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में पूर्ण करना चाहिए। आगे कहा कि बच्चों की उचित शिक्षा के साथ ही उच्च कार्यालय के साथ पत्रों के समन्वय की की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी भी आपही के कंधों पर है।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महेश राम साहू ने कहा कि हमें अपने अंदर संतुष्टि के भाव को त्याग कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव जागृत करना होगा ताकि विविध गतिविधियों के माध्यम से अपने और बच्चों के हुनर को तराश सके। वरिष्ठ शिक्षक सी.आर. सिन्हा ने कहा कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देकर बच्चों के हित के लिए सदैव प्रयास करना होगा। बच्चों की विशिष्ट उपलब्धि ही हमारा पुरस्कार है। हमें अपने विद्यालय को एक परिवार की भांति संगठित रखना होगा। वरिष्ठ शिक्षक मदन सेन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में विभिन्न ग्रंथो, उपन्यास के प्रेरक प्रसंग के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा का मोहक मिसाल प्रस्तुत किया। उन्होंने मिसाइलमेन पूर्व राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति बनने के बाद सर्वप्रथम विद्यालय आकर अपने गुरु के चरण छूकर सम्मान करने की सुंदर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय निर्माता होता है। शिक्षक सभी के लिए सम्माननीय होता है। सभी पदोन्नत प्रधानपाठकों को मुखिया के नई जिम्मेदारी के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शुभकामना दिए। नव पदोन्नत प्रधानपाठक मंगलमूर्ति सोनी, मोहनी गोस्वामी, सबीना नाज तथा पदोन्नत शिक्षक रोहित नेताम ने अपना अनुभव साझा किया।
लंबे अरसे के बाद पदोन्नत हुए प्रधानपाठक और शिक्षकों के चेहरे में कुछ नया करने की खुशी साफ झलक रही थी। सभी प्रधानपाठक मोहनी गोस्वामी, मंगलमूर्ति सोनी, अर्चना साहू, भुवनेश्वरी पटेल, प्रेमवती ध्रुव, यशोमती यदु, जमीला खातून, पूर्णिमा देवांगन, सबीना नाज़, हेमलाल साहू, प्रभु लाल यदु तथा पदोन्नत शिक्षक रोहित नेताम, सुशील कुमार पांडे, सुनीता देवांगन, युनुस परवेज़ खान का शुभकामना पत्र, रामचरितमानस ग्रंथ, संविधान संहिता, श्रीफल, कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों एवं समन्वयकों का सम्मान किया गया। उपस्थित सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन समन्वयक विनोद चंद्राकर ने किया। संकुल परिवार ने एक साथ स्नेह भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में शिक्षक फलेंद्र ठाकुर, हेमलाल पटेल, देवनारायण यदु, ईश्वर प्रसाद देवांगन, योगेश्वरी, रामकुमारी ध्रुव, अमरिका ध्रुव, चंद्रभूषण निषाद, संतोष निषाद, सहायिका प्रमिला, आरती, डूमेश्वरी, कारी बाई सहित संकुल केंद्र छुरा के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।