कांग्रेस पार्टी के राजीव भवन का निर्माण दो साल से बिजली चोरी कर किया जा रहा,भाजपा का आरोप
नारायणपुर । नारायणपुर जिले के कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव भवन का निर्माण कार्य लगभग दो सालो से किया जा रहा है और निर्माण के दौरान विद्युत का उपयोग खंबे से चोरी करके किया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा बिजली बिल हाफ का ढिंढोरा पीटने वाली कांग्रेस की सरकार अपने भवन का निर्माण विद्युत चोरी करके कर रही है जिसका भार आम आदमी पर पड़ेगा । वही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने विद्युत चोरी के मामले पर पहले कुछ भी कहने से कतरा रहे थे फिर सारा थिपरा भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार पर थोप दिया । इस मामले पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण के दौरान अस्थाई मीटर लिया जाता है लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी और ठेकेदार द्वारा अब तक नहीं लिया गया है विद्युत चोरी की जानकारी मीडिया से मिली है जिसकी जांच कर नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी । ज्ञात हो की नारायणपुर जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में विद्युत चोरी कर निर्माण कार्य करने का मामला सामने आने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन और गौतम गोलछा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली हाफ का दावा करने वाली कांग्रेस की सरकार अपने राजीव भवन का निर्माण विद्युत चोरी करके करा रही है जिसका भार आम आदमी पर आएगा । वही अगर कोई किसान या गरीब आदमी विद्युत चोरी करता तो विद्युत विभाग भारी भरकम राशि का जुर्माना लगा देती लेकिन दो साल से भवन का निर्माण कार्य हो रहा है और विद्युत विभाग विद्युत चोरी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जो दर्शाता है कि सत्ता का खौफ अधिकारियों पर कितना है । वहीं इस पूरे मामले पर देवनाथ उसेंडी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पहले तो मीडिया को इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर ब्लाक अध्यक्ष , शहर अध्यक्ष के ऊपर टाल रहे थे अंतिम ने सारा ठीकरा भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार पर फोड़ दिया । इस पूरे मामले पर विद्युत विभाग के ए.ई. क्षत्रपाल दीवान ने कहा की राजीव भवन के निर्माण कार्य के लिए विद्युत के उपयोग के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन अब तक नहीं लिया गया है । विद्युत चोरी का मामला मीडिया के माध्यम से मिलने और नियमानुसार कार्यवाही कहने की बात कही ।