बाबा दरबार से निकाली डाक कांवड़ यात्रा
उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में श्रावण मास के पावन पर्व पर 5 अगस्त सोमवार को भव्य डांक कांवड़ यात्रा निकाला गया जो कि शिवनाथ नदी में स्नान करके भगवान शिव जी के पुजा पाठ दरबार के सभी भक्तों के द्वारा किया गया तत पश्चात शिवनाथ नदी से जल लेकर दौड़ते हुए महमरा घाट शिवनाथ नदी से गंजपारा पटेल चौक जेल चौक से महाराजा चौक होते हुए बोरसी से महावीर उद्यान धनोरा पहुचकर भगवान भुतभावन भोलेनाथ मे जल चढ़ाकर पूजा पाठ किया गया यह प्रथम डाक कांवर यात्रा है इसके बाद 12 अगस्त सोमवार को दुसरा डांक कांवड़ यात्रा किया जाएगा जिसमें डी जे के साथ शिव नाथ नदी से जल लेकर महावीर उद्यान आकर फिर रुद्र महाअभिषेक पुजा पाठ हवन धुपन का कार्यक्रम विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रों उचार के साथ किया जाएगा यह कार्यक्रम सुबह से पुरे रात तक चले गा दोपहर & बजे से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं शाम 4बजे से महिला मानस मंडली धनोरा वाले बहनो के द्वारा मानस गान शिव भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा इस डांक कांवड़ यात्रा मे मुख्य रूप से दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी राजू यादव विनोद साहू जी गुलाब साहू मनोज पटेल कुंज लाल साहू जीवराखन ठेकेदार डां धनेशवर साहू गÓजू रायपुरिया मनसुखा साहू बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू योगेश साहू आदि भक्तों का योगदान से यह डांक कांवड़ यात्रा सफल हूवा दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने सभी भक्तों से अपिल की है कि 12 अगस्त सोमवार को डी जे के साथ भव्य डांक कांवड़ यात्रा मे सम्मिलित होने की यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंज लाल साहू जी ने दी