https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

इक्का-दुक्का लोग ही 2 हजार के नोट पर कर रहे खरीदारी, व्यापारियों का सपोर्ट

भिलाई । 2 हजार के नोट बंद होने के निर्णय के बाद व्यापारियों के यहाँ 2 हजार के नोट लेकर आने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग रुक गयी है। फिर भी इक्का-दुक्का लोग जो आ रहे हैं उनसे व्यापारी अपने तरह से डीलिंग कर रहे हैं। तरुण छत्तीसगढ़ ने इस पर कुछ व्यापारियों से बात की- प्रगति नगर के बिजनेसमैन मनीष जैन ने बताया कि दो हजार के नोट लेकर ग्राहक समान खरीदने आते हैं तो उन्हें चावल, दाल, राशन बेचते हैं। रिसाली जलाराम स्वीट्स में भूपेश ने बताया कि दो हजार रुपया की मिठाई, दुग्ध, दही बेचते हैं । तिलक डेयरी आजाद मार्केट में डॉक्टर विश्वदीप गुप्ता ने बताया कि दो हजार रुपयों का सामान खरीदने वालों से आधार कार्ड की फोटो कापी फिर मिठाई, दुग्ध, पनीर या समान ग्राहक को देते हैं । शमीम सुपर मार्केट आजाद मार्केट के ब्रांच मैनेजर अप्पू ने कहा कि दो हजार रुपया लेकर ग्राहक सामान खरीद सकते हैं और नारियल बेचने वाले लखन लाल ने बताया कि दो हजार रुपए लेकर अभी तक कोई नारियल पानी पीने नहीं आया है और कोई आएगा तो उसे नारियल पानी बेचेंगे। वहीं नाम न छापने की शर्त पर रिसाली के एक सब्जी वाले ने कहा कि भैया मैं तो नहीं ले रहा हूँ 2 हजार के नोट। इतने बड़े नोट का चिल्हर कहाँ से ले आऊंगा।

Related Articles

Back to top button