परसदा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
राजिम । समीपस्थ ग्राम परसदा में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य सूक्ष्म संरक्षण में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ भव्य दीप महायज्ञ एवं संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 18 एवं 19 फरवरी को भाटापारा बाजार चौक परसदा में किया गया है. इस अवसर पर प्रथम दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ माँ गायत्री के पूजा अर्चना के साथ किया गया. तत्पश्चात भव्य मंगल जल कलश यात्रा निकाली गई जिसे गाँव के महिलाओ एवं बालिकाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर गाँव भ्रमण करते हुए बड़े तालाब से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से यशवंत वर्मा,ठाकुर राम साहू, पूरन लाल साहू, रामखिलावन साहू, नेमीचंद साहू, गैंदलाल वर्मा, चिंताराम साहू,भोलाराम वर्मा, सूखेन साहू,धनऊ ध्रुवंशी,प्रीत राम साहू, टीका राम साहू ,डेरहा राम साहू,प्रवीण कुमार वर्मा, दुलार साहू, दुष्यंत वर्मा,उमेश्वरी साहू,सीमा वर्मा,डिगेश्वरी वर्मा,मीना साहू,मौसमीमाला साहू,बिसवंतीन साहू, दुलेश्वरी ध्रुवंशी,ममता वर्मा,खुशबू साहू गायत्री मंडल, प्रज्ञा मंडल एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे ।