https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेडी टू ईट में घपले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन

राजिम । शहर के राजीवलोचन सिद्ध महिला स्व सहायता समूह के द्वारा पिछले 15 सालों से रेडी टू ईट का निर्माण कार्य चल रहा था इसमें राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समूह को काम दिया गया है। दुर्गा सोनी ने बताया कि रेडी टू ईट निर्माण से लाभांश राशि मिला है उसे अध्यक्ष के द्वारा स्वयं रख लिया गया है बाकी को मजदूर के रूप में उपयोग किया गया है। मामला लाखों करोड़ों रुपया का है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निष्पक्ष रूप से जांच कराने के लिए कई बार निवेदन किया गया लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्य नहीं हो पाया है इसी बात को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन के लिए शुक्रवार की शाम 7:00 बजे बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और हो हल्ला करने लगे। इस पर विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि यह घेराव नहीं था बल्कि शक्ति प्रदर्शन करना पड़ा है। भूपेश सरकार ईमानदार है गलत कार्य में हम लोग इंवॉल्व नहीं है यह बात सिद्ध करना जरूरी था। एसपी साहब से फोन के द्वारा बात हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है कि चार-पांच दिनों में मैं पूरी तहकीकात कर लूंगा। जरूरत होगी तो कार्यवाही कर न्याय दिया जाएगा।
राजिम टीआई भारद्वाज ने कहा कि स्व सहायता समूह में लाभांश की राशि प्राप्त होता है उसका बंटवारा अध्यक्ष के द्वारा नहीं किया गया है और सारा पैसा उपयोग कर लिया गया है ऐसा प्रार्थी के द्वारा बताया गया है हमारे द्वारा जांच की गई थी। संबंधित महिला बाल विकास ने भी जांच किया है प्रतिवेदन में लिखा गया है कि यह उनका आंतरिक मामला है पैसे के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए नियम कानून बायलाज महिला बाल विकास के तरफ से जारी नहीं किया गया है हमने जांच किया तो न्यायालय जाने की हिदायत दी थी लेकिन इन्होंने पुन: जांच करने की बात कही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दोबारा जांच की जाएगी और जो वैधानिक कार्यवाही होगी हम करेंगे। इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि थाना प्रभारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है जिसके विरुद्ध में हम सब लोग यहां इक_ा हुए हैं उल्टा पुलिस कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्यवाही करने का दबाव बना रहे थे।

Related Articles

Back to top button