कृषि महाविद्यालय मर्रा में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों का किया गया स्मरण
उतई । कृषि महाविद्यालय मर्रा में आज कारगिल विजय दिवस एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय एन.एस.एस. इकाई के तत्वाधान में समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों के द्वारा कारगिल विजय के वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, मर्रा के अधिष्ठाता डॉ.ओ.पी.परगनिहा ने सभा को सम्बोधन करते हुऐ बताया कि पूरा भारत कारगिल युद्ध के वीर सपूतों एवं सैनिकों के सम्मान स्वरुप आज के इस दिन 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाता है। 26 जुलाई 1999 का वो दिन हर भारतीयों के लिए गर्व का दिन था, जब 25 साल पहले भारतीय वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सैनिकों एवं घुसपैठियों को मार गिराते हुए “टाइगर हिल” कारगिल की उच्च चोंटी पर झंडा फहराया था। कारगिल विजय दिवस, जो प्रतिवर्ष आज के दिन मनाया जाता है वह 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता का स्मरण कराता है। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ.ओ.पी. परगनिहा द्वारा बच्चों तथा सभा को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाया गया। ऐक पेड़ माँ के नाम” मुहीम के तहत कृषि महाविद्यालय परिसर में किया गया वृहद पौध रोपण सरकार द्वारा संचालित एक पेड़ माँ के नाम मुहीम के तहत वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ. ऐ. कुरैशी, डॉ. ऐन.के. तुर्रे., डॉ. दीपिका देवदास, डॉ. रुथ ई. एक्का, डॉ.सुशीला, ई. के. के.ऐस. महिलांग,श्री प्रवीण कुमार साहू, श्री ऐल. के. महानन्द, डॉ. प्रशांत बिकेझर, डॉ.ओमवीर रघुवंशी, डॉ. झरना चतुर्वेदानी सहित संस्था के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।