https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

परिक्षेत्र साहू समाज की बैठक कई विषयों पर चर्चा

नवापारा राजिम । परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण(नवागांव) की सामाजिक बैठक नवागांव में संपन्न हुआ। इस बैठक में सामाजिक गतिविधि, सामाजिक एकजुटता पर चर्चा करते हुए समाज मे आए हुए विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा के पूजा अर्चना के साथ हुआ।इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू ने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है।ऐसे मौके पर सामुहिक एकजुटता बहुत जरूरी है।संगठित समाज ही विकास की दिशा में आगे बढ़ सकता है।उन्होंने आगे कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशापान की सेवन से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विघटन होता है।अत: हम सभी को नशापन से दूर रहना चाहिए.जीवन में संस्कार का बहुत महत्व हैं संस्कार विहीन पशु के समान होते हैं.इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण्य (नवागांव) के अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू,उपाध्यक्ष गंगू राम साहू,रमा साहू, संरक्षक शोभाराम साहू,भुवन साहू,सचिव कृष्णकुमार, पूरन लाल साहू , हीरालाल साहू,, बिसौहा राम साहू,गैंदलाल साहू गुहा राम साहू,भारत राम साहू, भोलाराम साहू,दशरथ साहू,रवि साहू, बरातू राम साहू, श्यामलाल साहू,राजेश साहू,सूरज साहू सरोज साहू,गीता साहू,पार्वती साहू,महेश साहू,बसंत साहू,तीजलाल साहू,देवकुमार साहू,सामाजिक पदाधिकारीगण व स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button