हुडकोवासियों को विधायक ने दी बैडमिंटन कोर्ट की सौगात
भिलाई । भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। साथ ही वे लगातार भेंट मुलाकात भी कर रहे हैं। भेंट मुलाकात कर लोगों से मिल रहे हैं। उनसे वार्ड और शहर के विकास के बारे में चर्चा कर रहे हैं। बैठक में लोगों से समाधान लेने के साथ ही समस्याएं भी पूछ रहे हैं और उसका समाधान भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विधायक देवेंद्र यादव शाम को हुडको वार्ड पहुंचे। पहले वे पूरे वार्ड का भ्रमण किए। लोगों से भेंट मुलाकात की। इस भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने हुडको वासियों को सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट खेल मैदान की सौगात दी। जहां रात में खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास कर सकते हैं। इससे युवाओं में बडा हर्ष का माहौल रहा। युवाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया और आभार जताते हुए कहा कि वे वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे। जो अब आप के प्रयास से पूरी हो गई है। इस दौरान एक अन्य मैदान में विधायक देवेंद्र यादव युवाओं के साथ वॉलीबॉल खेल का आनंद भी उठाया। इस दौरान युवा विधायक के साथ खेलकर बहुत खुश हुए। इस पल को हमेशा से लिए यादगर बनाने युवाओं ने विधायक के साथ फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी ली।
बैठक में हुआ चर्चा
इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव हुडको के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक भी की। बैठक में शहर और वार्ड के विकास को लेकर गहन चर्चा हुई। चर्चा में विधायक यादव को लोगों ने कई सुझाव दिए साथ ही कुछ लोगों ने वार्ड की छोटी मोटी समस्या बताई। जिसका तत्काल उन्होंने समाधान करवाया। इसके बाद हुडको के गार्डन में सैर कर रहे वृद्धजनों से विधायक यादव मिले। उनके साथ सैर किए और उनके साथ बैठकर बातचीत की और हालचाल जाना।