https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो हजार की नोटबंदी पर महिलाओं की राय अलग-अलग

कवर्धा । देवकुमारी चंद्रवंशी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा और जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने दो हजार की नोटबंदी पर कहा की यह कालेधन पर एक बार पुन: करारा प्रहार है। मनी लॉन्ड्रिंग ,टैक्स चोरी, घूसखोरी भ्रष्टाचार कर अवैध तरीकों से अकूत संपत्ति इक_ा करने वालों को इस प्रक्रिया से दिक्कत हो सकती है, पर आम लोगों को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है ।क्योंकि डिजिटल इंडिया के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ आम नागरिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एवं कैशलेस प्रक्रियाओं का पूरी तरह से उपयोग करते हैं ।और इस प्रक्रिया की ओर भारत को आगे बढ़ाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शी सोच एवं निर्णय ,भारत वासियों की हित की दिशा में हमेशा रहे हैं। चिंता और आपत्ति उन्हीं को हो सकती है जो अपनी संचित काली कमाई का हिसाब देने में असमर्थ है । शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व कृषि उपज मंडी सदस्य श्रीमति रानू दुबे ने कहा कि देश पिछले सात साल में इसका कोई फायदा भी नहीं ढूंढ पाया कि दो हजार का नोट चालू क्यों किया गया था. उन्होंने कहा कि ये नोट बंद इसलिए हुआ क्योंकि कर्नाटक का नतीजा आया है और सरकार को खबरों में रहना है इसलिए ये नोट बंद कर दिया गया है.। रचना कौशल कांग्रेस कमेटी शहर उपाध्यक्ष रचना कोसले ने कहा की दो हजार का नोट बंद करने का सरकार ने जो निर्णय लिया है गलत है मैं उसकी निंदा करती हूं पिछली बार भी लोगों को लंबी लंबी लाइने लगाकर नोट जमा करवाया गया था जिसमें लोगों को बहुत परेशानियां हुई जान भी गई इस बार भी दो हजार के नोट जमा करने के नाम पर लोगों को परेशान करना तकलीफ देना सरकार का यही उद्देश्य है । पिछली बार भी नोटबंदी की गई थी जो कि गलत था आम लोगों को ही तकलीफ हुई है जब से भाजपा सरकार आई है आम लोगों को ही ज्यादा तकलीफ हुई है यह फैसला गलत है । एस सी विभाग प्रदेश संयोजक नारायणी टोंडर ने कहा की नोटबंदी के नाम पर आम आदमी को प्रताडि़त किया जा रहा है । पिछली बार की नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई और आपने कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा काला धन विदेशों से लायेंगे लेकिन कुछ नही हुआ । मोदी जी आपसे गुजारिश है बचकाने फेसला बंद कीजिए ।

Related Articles

Back to top button