https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कस्तुरी में 150 कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

सुकमा । कस्तूरी, रेडिपाल, गंजेनार के 150 से अधिक कांग्रेस और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने महतारी वंदन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, फसल भीमा योजना, आयुष्मान, उज्वला योजना जैसे योजनाओं से प्रभावित होकर 150 से अधिक लोगो ने भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम के हाथों भाजपा का दामन थामा । जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पार्वती प्रधानी ने कहा देश में जानता कांग्रेस को नकार चुकी है अब सुकमा छिंदगढ़ में भी जानता का मोह भंग हो रहा है ।भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पार्वती प्रधानी का धुआँधार प्रचार कस्तूरी, गुम्मा, कुमाकोलेन, पुसपाल मे कर रहे है कस्तूरी में प्रवेश कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगो ने भाजपा प्रदेश किया ।धनीराम बारसे व पार्वती प्रधानी ने कहा कांग्रेस ने 70 साल तक जानता को ठगने का काम किया है 70 साल तक गांव तक सड़क नही पहुंचाया पानी, स्कूल अन्य सुविधा से देश के जानता वंचित किया है भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह सुकमा जिला बनाया सुकमा को ऐजुकेशन से जोडऩे का काम किया है हर गांव तक सडक बिजली पानी पहुंच रहा है ।प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, पूर्व जिला अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, मंडल अध्यक्ष अमर पोयाम, मंडल महामंत्री राजेश पुजारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पार्वती प्रधानी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नाग, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, जोगाराम बारसे, रामलाल ध्रुव, लेबोराम नाग, दिनेश महेश्वरी, केनि बघेल, डी राजेश चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button