https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं : चतुर्वेदी

पाटन । भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की ओर से आईआईटी गुवाहाटी में 22 से 26 जून के बीच होने वाले नवाचार रचना और उद्यमिता शिविर के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम घुघवा के छात्र आयुष जोशी एवं पूर्वेश निषाद का चयन हुआ है। विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब में स्कूल की शिक्षिका मारिया जास्मिन के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट पूरा किया। महाविद्यालय स्तर के छात्रों के चयन के बीच इन छात्रों का चयन उपलब्धि भरा है। घुघुवा स्कूल के ही भूतपूर्व छात्र रह चुके राज्य एनएसएस अवॉर्डी एवं यूथ आइकॉन निखिल चतुर्वेदी ने बताया की शुरू से ही विद्यालय के छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं के साथ साथ अनेक राष्ट्रीय शिविरों में अपना परचम लहराते आएं है ,उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाओं कि कमी नहीं है । छात्रों की उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य कुसुमलता नारंग, जीवनलाल वर्मा एवं पूर्व प्राचार्य किरणबाला वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button