https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलकिलेश्वर धाम में लघु रूद्र यज्ञ का होगा आयोजन

पत्थलगांव । मांड नदी के तट पर बसे किलकिलेश्वर धाम मे महाशिवरात्रि का पर्व मनाने की आयोजक समिती द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है। समिती के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि मांड नदी के तट की साफ सफाई के अलावा रौशनी के उत्तम प्रबंध किये गये है। उन्होने बताया कि 17 फरवरी दिन शुक्रवार को मंदिर प्रांगण मे लघु रूद्र यज्ञ की शुरूवात की जायेगी। 18 फरवरी दिन शनिवार महाशिवरात्रि के पर्व पर धार्मिक मेला का आयोजन किया जायेगा। साथ ही महामाया पार्वती व सुरसुर वंदित भगवान शंकर जी का जल स्नान कराया जायेगा। उन्होने बताया कि दिन शुक्रवार को प्रात: कलश यात्रा,पंचाग पूजन,मंडप प्रवेश,बेदी पूजन,अग्नि प्रवेश एवं हवन प्रारंभ किया जायेगा। 18 फरवरी दिन शनिवार को मंडप पूजन के साथ 19 फरवरी दिन रविवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। दरअसल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर यहा के किलकिलेश्वर धाम मे दस दशक से धार्मिक मेला का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल के दौरान मेला मे ब्रेक लगा दिया गया था,इस मर्तबा धार्मिक मेला पुन: लगाया जा रहा है। मांड नदी के तट पर बसे किलकिलेश्वर धाम की ख्याति दूर दराज तक फैली हुयी है। धार्मिक मेले मे यहा दूर दराज से यहा दुकान सजाने व्यापारी पहुंचते है। उसके अलावा शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करने के लिए हजारो की संख्या मे हर वर्ष यहा श्रद्धालु आते है। श्रद्धालुओ की बढती भीड को देखते हुये पुलिस द्वारा यहा हर वर्ष काफी चाकचौबंध व्यवस्था की जाती है,इस बार समिती ने भी व्यापक व्यवस्था कर रखी है। मेला स्थल से पूर्व ही वाहनो को बाहर रोक दिया जायेगा,जिससे मेला स्थल पर वाहनो की भीड एकत्रित नही हो पायेगी।

Related Articles

Back to top button