https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सूने मकानों को निशाना बनाने वाले चोरों को पुलिस ने दबोचा

भिलार्ई । छावनी में सूने मकानों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया। करीब तीन लाख रुपए के सोने एवं चांदी का जेवरात बरामद किया है घटना के बाद फरार तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एवं साइबर युनिट और छावनी की टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था। टीम ने संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी। वहीं आसपास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जहां संदेही का फुटेज मिला। फुटेज में दिखने वाले संदेही की पहचान रजत कुमार मांझी उर्फ पिल्ली (26 वर्ष) निवासी कैम्प-1 में सोने के कंगन को नकली समझ पर्स में रखकर नाली में फेंक दिया उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी रजत से कड़ी पूछताछ की तो बताया कि अपने एक अन्य साथी मोहम्मद नौशाद निवासी कैम्प-1 के साथ मिलकर 9-10 मई की रात को आदर्श नगर कैम्प-1 के सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने- चांदी के जेवरात व नगदी को चोरी करना स्वीकार किया। इसमें कुछ कागजात एवं आर्टिफिशियल जेवर को वहीं सुलभ के पास जला देना बताया। चांदी के पायजेब, सोने की अंगुठी को अपने पास रखना, चांदी के कुछ जेवरात व सोने की मंगलसूत्र को नौशाद के पास होना, सोने के कंगन को नकली समझ कर एक पर्स में रखकर साक्षरता चौक के पास नाली में फेंक देना बताया दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना के बाद से तीसरा आरोपी जितेन्द्र अपने गृह ग्राम प्रयागराज भाग गया है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा चोरों ने इनके घरों को निशाना बनाया था आदर्श नगर कैम्प-1 निवासी परदेशी राम महार ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 1 मई को घर में ताला लगाकर शादी में शामिल होने गांव चला गया। 9 मई को वापस लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा था और आलमारी में रखे जेवरात व नगदी चोरी हो गए थे। इसी तरह से एक अन्य मामले में संतोष कुमार भंडारे निवासी गोकुल धाम कुरुद जामुल ने 10 मई को छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके माता-पिता आदर्शनगर कैम्प-1 में रहते हैं और शादी समारोह में शामिल होने सोलापुर (महाराष्ट्र) गए थे। चोर ने घर का ताला तोड़कर सोने- चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दिया था। सुनिश्चित की संदेही रजत को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने साथी जितेन्द्र तिवारी निवासी आदर्श नगर कैम्प-1 के साथ मिलकर सप्ताह भर पूर्व आदर्श नगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी को चोरी करने के बाद आपस में बांट लेना बताया और नगदी रकम खर्च हो जाना बताया।

Related Articles

Back to top button