https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खरगे की हत्या की साजिश मामले में कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

महासमुंद । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी और उनके परिवार को मारने के उद्देश्य से “हत्या की साजिश भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा की जा रही है चित्तपुर से बीजेपी के उम्मीदवार मणिकांत राठौर के ऑडियो रिकॉर्डिंग से स्पष्ट हुआ है की हत्या की षड्यंत्र की जा रही है। श्री मलिकार्जुन खरगे कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक अध्यक्ष पद से शुरुआत करके राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अपने मेहनत के बल पर आसीन होने से और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने से भाजपा के कुछ स्थानीय लोगों यह बात पच नहीं पा रही है धर्म और भावनाओं की राजनीति करने वाले बीजेपी के लोगों को जब लगने लगा कर्नाटक विधानसभा में हार सुनिश्चित है। तब हर बार की तरह नया पैंतरा खेलते हुए लोगों की भावनाओं का खिलवाड़ करते हुए फिर से धर्म की आड़ में लोगों को भड़काने का असफल कोशिश किया जा रहा है जिससे 40त्न की कमीशन की सरकार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार से बच जाए परंतु हार निश्चित देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या करने का षड्यंत्र भी करने लगे हैं।2 मई 23 को भाजपा विधायक और महासचिव मदन दिलावर ने कह दिया कि श्री मलिकार्जुन खरगे के लिए मृत्यु की कामना की और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे 80 वर्ष के हैं और भगवान उन्हें कभी भी दूर ले जा सकते हैं और अब वे हत्या की साजिशों के अपने शास्त्रगार से अपना आखिरी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।बेशक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री,श्री बसवराज बोम्मई,कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और उसके परिवार की हत्या की साजिश पर मौन व्रत धारण किए हैं परंतु पूरा देश इन भयावह स्थिति को देख रही है और साथ में पूरे भारत के कांग्रेस के कार्यकर्ता गण भी देख रहे हैं किस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मौत के साजिशों का षड्यंत्र किया जा रहा है।इस घटना के विरोध में उनका महासमुंद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर जी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से सिटी कोतवाली महासमुंद तक मार्च करते हुए थाना प्रभारी को द्घ.द्ब.ह्म्. करने का आवेदन देने थाना पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया एवं जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को संकल्पित है महासमुंद सिटी कोतवाली में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,खिलावन बघेल बोर्ड उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं शहर अध्यक्ष,लक्ष्मी देवांगन सदस्य छत्तीसगढ़ शासन,संयुक्त महामंत्री,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,सोमेश दवे,गुरमीत चावला प्रभारी मंत्री,बादल मक्कड़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष,शाहबाज रजवानी एनएसयूआई अध्यक्ष,पार्षद अमन चंद्राकर,अक्षय सिंह ठाकुर,अनीश राजवानी, इन सभी ने सिटी कोतवाली महासमुंद पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सोते हुए आवेदन दिया।

Related Articles

Back to top button