https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मन की बात से समाज के उत्थान में जुटी प्रतिभाओं, नवाचारों को मिला सशक्त मंच :ग्रामवासी डुंडेरा

डोंगरगढ़/ डुंडेर्रा। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुंडेरा के ग्रामीणों ने 30 अप्रेल रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित मन की बात सुनी. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना, ग्रामीणों ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देश और समाज के उत्थान में जुटी विभिन्न प्रतिभाओं एवं नवाचारों को एक सशक्त मंच मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो +मन की बात की वो ऐतिहासिक रही है। मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आम जनता से जुडऩे के लिए मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात मे कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी का वो पर्व था और हम सबने मिलकर विजया दशमी के दिन मन की बात की यात्रा शुरू की थी। विजया दशमी यानी, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व, ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है। एक ऐसा पर्व, जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। मन की बात में पूरे देश के कोने-कोने से लोग जुड़े हर आयु वर्ग के लोग जुड़े। मेरे लिए मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। मन की बात मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात से नई नई जानकारी मिलती है। जिससे हम सभी कार्यकर्ताओं को दुगुनी ऊर्जा के साथ कार्य करने के प्रेरित करती है। इस अवसर पर ब्रम्हाराम वर्मा सुन्दर पटेल द्वारका पटेल पिरित वर्मा राजू यादव महीप वर्मा संतराम चौधारी प्रहलाद साहू ईश्वर पटेल हेमनाथ पटेल हितेश्वर साहू उत्तम वर्मा कन्हैया निर्मलकर फिरतू कंवर गीतूराम चन्द्रवंशी चोवाराम मंडावी संजू कंवर कन्हैया पटेल प्रेमलाल नेमस वर्मा नोमेश्वर वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button