https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधानसभा की टिकट के लिए भारत जोड़ो पदयात्री ने की दावेदारी

पत्थलगांव । चुनाव नजदीक आते ही दावेदारो की कतार बढते जा रही है। पत्थलगांव विधानसभा की टिकट के लिए इस बार अनेक दावेदारो के नाम सामने आ रहे है,17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक दावेदारो को ब्लाक अध्यक्षो के पास पतर्् के माध्यम से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी थी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज अंतिम दिन तक कांग्रेस से अपनी दावेदारी मजबुत करने लगभग 7 लोगो के आवेदन जमा हो चुके थे,जिसमे भारत जोडो पदयात्री रत्ना पैंकरा ने भी पत्थलगांव विधानसभा के लिए खुद को सक्षम बताते हुये ब्लाक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल के पास आवेदन प्रस्तुत किया है,जिसमे उन्होने खुद को राहुल गांधी के साथ भारत जोडो की पदयात्री रहने के अलावा महिला कांग्रेस जशपुर की जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य के पद पर काबिज रहने की बात लिखी है। उन्होने अपने ब्यौरा मे कहा है कि संगठन के अनेक महत्वपूर्ण पदो पर रहकर विधानसभा मे जनहित एवं कांग्रेस पार्टी के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वन कर संपूर्ण विधानसभा के जनता के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुडी हुयी है। उन्होने अपने राजनीतिक अनुभव का हवाला देते हुये कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल सुश्री रत्ना पैंकरा शुरू से ही राजनीति के क्षेत्र मे अपनी पहचान बनायी हुयी है। 1984 से लेकर 1999 तक जिला पंचायत रायगढ की सदस्य रह चुकी है,2008 से 2010 तक प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव पद पर रह चुकी है। 2011 से लेकर 2015 तक जिला कांग्रेस कमेटी मे महामंत्री के पद पर भी अपनी सेवा दी है। पत्थलगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत 2010 से 2015 तक कृषि स्थायी समिती की सभापति रह चुकी है। 2022 मे उन्हे उत्तरप्रदेश मे सगडी विधानसभा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रवेक्षक नियुक्त किया गया था,इन सभी उपलब्धियों को जोडकर उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।।

Related Articles

Back to top button