https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह मिलने से ताम्रध्वज साहू समर्थकों में खुशी की लहर

भिलाई । कांग्रेस पार्टी ने नेशनल वर्किंग कमेटी में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल करने की घोषणा से उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई है। छत्तीसगढ़ के असेंबली चुनाव के एन पहले ताम्रध्वज साहू को पार्टी नेतृत्व से बड़ा पारितोषिक मिलने से ताम्रध्वज साहू प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में मजबूत बन गए है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई टीम का ऐलान कर दिया गया। जारी सूची में 39 नेताओं का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस कमेटी ने नई कार्यसमिति में मंत्री ताम्रध्वज साहू को शामिल किया है। वहीं सांसद फूलो देवी नेताम को परमानेंट इनवाइटिस के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है। वर्किंग कमेटी में जगह मिलने के साथ ही ताम्रध्वज साहू का स्थान दुर्ग ग्रामीण सीट पर एक हद तक तय हो गया है। नई जिम्मेदारी के बाद वे जोरदार ढंग से पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकेंगे और अपनी चुनावी रणनीतियों को अंजाम दे सकेंगे। साहू की नियुक्ति से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दुर्गग्रामीण के उनके कार्यकर्ताओ ने हाईकमान के प्रति आभार भी जताया है जिसमें ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार साहू, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रदीप चंद्राकर, कृषि सभापति योगिता चंद्राकार,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस पुष्पा साहू,सभापति जनपद पंचायत दुर्ग टिकेश्वरी लाल देशमुख, भीषम हिरवान, लोकनाथ साहू, रोहित साहू, हरेंद्र देव, तुलसी देशमुख, नंदकुमार साहू, तारा शर्मा, पिलेश्वर साहू, पुकेश चंद्राकार,प्रशांत पांडे, निरंजन राजपुत, दिवाकर गायकवाड़, डिकेंद्र हिरवानी, राकेश हिरवानी, विकास चंद्राकार, कैलाश सिन्हा, कमल नारायण, मुकुंद परकार, रविन्द्र सिन्हा, लाल जी गुप्ता, रिझन ठाकुर, भरत निषाद, राजेंद्र ठाकुर, हेमंत देशमुख, मनोज पावर, देवराज चतुर्वेदी, लक्ष कुमार, घसिया देशमुख, रमेश, जीवन लाल, रोशन, देवलाल, धरम साहू, देवलाल, भीषम चौधरी, हीरालाल, जे डी चेलक, बेकुंट महानद, योगेश चंद्राकार, दिलीप साहू, अरुण वर्मा, खुमेश यदु, गोवर्धन बारले, शिवनारायण दिल्लीवार, योगेंद्र भारतीय, अनिल देशमुख, डिहार विषकर्मा, मनोज चंद्राकार, महेश कौशिक, द्वारिका, प्रदीप पाटिल, प्रहलाद वर्मा, तोषण साहू, राजेश साहू, रोशन साहू, प्रेमचंद सोनबोईर, मनोज साहू, अनिल चतुर्वेदी, तेजराम चंदेल सहित बूथ अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजनों दी बधाई।

Related Articles

Back to top button