https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर रही है कांग्रेस सरकार:नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा । जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के पूर्व अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवम ग्रामीण जन से विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने सुझाव मांगे कार्यकर्ताओ ने आगामी विधानसभा चुनाव सहित विभिन्न विषयों में अपने अपने सुझाव दिए । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को जोन अध्यक्ष सुखचैन भास्कर, भरत साहू जी ने भी संबोधित किया। पूर्व जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने अपने उदबोधन में कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास का कार्य कर रही है सभी वर्गो को ध्यान में रखकर योजनाओं को लागू कर रहे है। उन्होंने कहा हमारी सरकार किसानों की ऋण माफ की 2500 रु समर्थन मूल्य में धान खरीदी भूमिहीन मजदूर को 07 हजार रु की सालाना आर्थिक मदद पहुंचा रही है बिजली बिल हाफ की उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा वही आनेवाले समय में 2800 रु में प्रति क्विंटल धान एव 20 क्विंटल एकड़ धान खरीदी का ऐलान कर चुके है । नीलू चंदवंशी ने विगत 15 वर्षो की राज्य की भाजपा सरकार की नाकामी एव विफलताओं को गिनाते हुए कहा भाजपा की 15 वर्ष की सरकार विफलताओं से भरा था सभी वर्गो को धोखा देने के अलावा भाजपा ने और कुछ नही किया। उक्त कार्यक्रम में नीलू चंद्रवंशी के साथ राजा भूपेंद्र शाह,सुखचैन भास्कर ,भरत साहु,पवन शर्मा, लाला साहू,श्यामा साहू, भानुमति साहू,नर्मदा साहू सरपंच, पटेल,विश्राम सोनवानी,नेतराम साहू, हेमलाल यादव,दीपचंद दिवाकर, धरम सोनवानी,लेखराम साहू,टीकम शर्मा,गोपाल चंद्रवंशी,रामचरण साहू,जित्तू साहू,राजू साहू, हेमू साहू,सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button