तरुण छत्तीसगढ़ ने मनाया मूक-बधिर बच्चों के बीच स्थापना दिवस
इनसे मिलकर अपूर्व शांति मिलती है : संकल्प मिश्रा, तरुण छत्तीसगढ़ का यह कार्य अनुकरणीय : प्रमोद
रायपुर। सांध्य दैनिक समाचार पत्र तरुण छत्तीसगढ़ ने अपना 39वां स्थापना दिवस आज अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के मूक-बधिर बच्चों के बीच मनाया। इस अवसर पर बच्चों को पानी बोतल, कम्पास बाक्स सहित पाठ्य सामग्रियां वितरित की गई।
ज्ञात हो कि तरुण छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस 30 मार्च को था। स्थापना दिवस पर तरुण छत्तीसगढ़ परिवार आज मूक-बधिर बच्चों के बीच पहुंचा। सेक्टर एक, न्यू राजेन्द्र नगर, कटोरा तालाब में अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित अर्पण दिव्यांग स्कूल में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने तरुण छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक कौशल किशोर मिश्र की प्रेरणा से उनके पुत्र एनएसयूआई के प्रदेश मीडिया प्रभारी संकल्प मिश्र ने स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी महीने संकल्प का जन्म दिन भी था। कार्यक्रम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई समाचार पत्र अपना स्थापना दिवस मूक बधिर बच्चों के बीच मना रहा है। आम जनता तक सच्ची व ताजी खबरें पहुंचाने के साथ ही तरुण छत्तीसगढ़ का दिव्यांग बच्चों व समाज की सेवा करना अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। यह अखबार ‘आम आदमी का अपना अखबारÓ के ध्येय वाक्य को पूरी जिम्मेदारी से वर्षों से निभा रहा है। सेवा के क्षेत्र में समाचार पत्र का एक नया चेहरा आज सामने आया है। दुबे ने कहा कि इस समाचार पत्र के प्रधान संपादक कौशल किशोर मिश्र ने अपनी पत्रकारिता के जरिए हमें राजनीति का ककहरा सिखाया है। कौशल भैया ही सही मायने में हमारे राजनीतिक गुरु हैं। वे अपने अखबारों में हमें स्थान नहीं देते तो हम राजनीति में आगे नहीं बढ़ पाते। तरुण छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक कौशल किशोर मिश्र ने इस अवसर पर प्रेषित अपने संदेश में स्कूल की उतरोत्तर प्रगति तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि ये दिव्यांग बच्चे भगवान के रूप हैं। इनकी सेवा से शांति के मार्ग प्रशस्त होते हैं। संकल्प मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि तरुण छत्तीसगढ़ ने हमेशा दलित, शोषित व आम लोगों की समस्याओं को उठाया है। संकल्प मिश्र ने कहा जब मैं पहली बार इस स्कूल में आया था तभी से मैंने इन बच्चों से आत्मिक रूप से जुड़ गया था। इन बच्चों के बीच आकर हम तनाव मुक्त हो जाते हैं। इन्हें गले लगाने से हमें परम आनंद की अनुभूति होती है। मिश्र ने कहा कि हममें इतनी सामथ्र्य नहीं है कि दिव्यांग बच्चों को हम कुछ दे पाएं, हम तो इनसे कुछ लेकर ही जाते हैं। ये भले ही बोल-सुन नहीं सकते लेकिन इनकी समझ व दिमाग बेहद तेज है। तरुण छत्तीसगढ़ सदा इनके साथ है। समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने स्कूल की पूरी जानकारी दी। संकल्प मिश्र ने इस अवसर पर बच्चों के काम आने वाली पानी की बोतल, कम्पास बाक्स व पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया तथा उनके साथ बैठकर जलपान ग्रहण किया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, लाखेनगर मंडल अध्यक्ष आकाश शर्मा, संस्था के कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, प्राचार्य कमलेश शुक्ला, तरुण छत्तीसगढ़ के व्यवस्थापक नरेन्द्र चौहान, छायाकार जावेद खान, समिति के दिनेश शुक्ला, शिक्षक विशाल, शहाना आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय शुक्ला व आभार प्रदर्शन सीमा छाबड़ा ने किया।