https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला मुख्यालय में कांग्रेस का बंद रहा बेअसर, खुले रहे मार्केट

दंतेवाड़ा । कवर्धा जिले के बोडला विकासखण्ड के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई हिंसा, आगजनी व हत्याकाण्ड की घटना के विरोध में मुख्य विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश बंद बुलाया था।ं दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस पार्टी ने सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद के संबंध में सोशल मीडिया में जानकारी साझा की थी मगर इसका कोई असर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में नहीं हुआ। दंतेवाड़ा का मार्केट हमेशा की तरह आज भी खुला रहा। व्यापारी सुबह थोड़े आशंकित जरूर दिखे। मगर इसका कोई असर जिला मुख्यालय के मार्केट पर पड़ता नहीं दिखा। कुछेक कांग्रेसीजनों की दुकानें अवश्य बंद दिखाई पड़ी वहीं बाकी दुकानें पूरी तरह खुली रही। मुख्यालय में कांग्रेस का बंद पुरी तरह से बेसर रहा। जिला कांग्रेस ने भी बंद को लेकर उतनी गंभीरता नहीं दिखाई। केवल सोशल मीडिया के भरोसे वे बंद को सफल करना चाहते जिसमें वे नाकाम रहे।
कवर्धा कांड को लेकर जहां प्रदेश के कई जिलों में आज बंद को पूर्ण समर्थन मिला है वहीं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला की बात करें तो जिला मुख्यालय में तो आज के बंद का कोई असर दिखाई पड़ता नजर नहीं आया। हमेशा की तरह मार्केट खुला रहा। व्यवसायिक नगरी गीदम की बात करें तो यहां अवश्यक बंद का असर दिखाई पड़ा। दंतेवाड़ा के व्यापारियों का कहना था बंद को लेकर मुख्यालय में कोई प्रॉपर एलाउंसमेंट या मुनादी नहीं कराया गया जिससे अधिकांश व्यापारी बंद को लेकर आशंकित रहे। केवल सोशल मीडिया, व्हाटसअप में ही बंद की खबर देखने पढ़ने को आया था। व्यापारी बंधुओं का कहना है कि जो भी संगठन या पार्टी किसी मुददे को लेकर बंद की घोषणा करती है तो व्यापारियों का पूरा समर्थन हमेशा पार्टी या संगठनों या समाज को मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा लेकिन उनकी शिकायत केवल इतनी है कि बंद की सूचना प्रॉपर तरीके से व्यापारियों को मिले। एलाउंसमेट अथवा रजिस्टर घुमवाकर बंद की जानकारी व्यापारियो को दिया जाए ताकि सभी को स्पष्ट रूप से बंद की जानकारी हो सके और कोई भ्रम की स्थिति निर्मित न हो।

Related Articles

Back to top button