https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वयंसेवकों ने आदर्श ग्राम कौडिय़ा का भ्रमण किया

उतई । नेहरू युवा केंद्र संगठन रायपुर छग राज्य कार्यालय के निर्देशन पर प्रदेश के आठ जिलों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने एनवाईके दुर्ग से सम्बद्ध एवं राज्यपाल द्वारा सम्मानित शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोडिय़ा का भ्रमण किया।
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कार्यालय द्वारा प्रदेशभर के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको का प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न बैचों में किया जा रहा है जिसमें से 2 बैच के युवाओं ने आदर्श ग्राम कोडिय़ा के शौर्य युवा संगठन का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में कोंडागांव, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर, कांकेर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली के लगभग 70 एनवाईवी पहुंचे थे। उन्होंने भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा इस भ्रमण के माध्यम से युवाओं को युवा मंडल निर्माण व संचालन सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराना है। साथ ही युवा मंडल स्तर पर हो रहे कार्यों, समस्याओं, चुनौतियों एवं रणनीतियों का जमीनी स्तर पर जानकारी इक_ा करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। शौर्य संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शौर्य संगठन राज्य का मॉडल युवा मंडल है इस युवा मंडल से प्रेरित होकर दुर्ग सहित अनेक जिलों में युवा मंडल सक्रिय रूप से कार्य रहे हैंकार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेयुकेस के राष्ट्रीय प्रशिक्षक भीमराव रंगारी, एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, एपीए मोहनलाल सोनी, मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, संरक्षक उमेश साहू, दिनेश दीपक, संदीप यादव सहित शौर्य संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के मुक्तिधाम में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने पौधरोपण करके किया। युवाओं ने शौर्य संगठन के कार्यालय, संगठन के कार्यो की प्रदर्शनी सहित ग्राम के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल एवं सचिव आदित्य भारद्वाज ने संगठन निर्माण, कार्य एवं उपलब्धियों के साथ जमीनी स्तर की चुनौतियों के बारे युवाओं को बताया और बेहतर संगठन हेतु टिप्स भी दिए।नेयुकेस राष्ट्रीय ट्रेनर भीमराव रंगारी ने कहा यह भ्रमण युवाओं के लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग एवं हेल्पफुल रहा। इस विजिट के माध्यम से युवा मंडल एवं ग्राम विकास को आसान तरीके से समझने में मिली।राज्य प्रशिक्षक जितेंद्र सोनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डाला। कहा युवाओं को अपने निजी जीवन से कुछ वक्त सामाजिक हित के लिए जरूर निकलना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईवी यादवेन्द्र साहू, ममता साहू, लक्ष्मी निषाद, गायत्री निषाद, आरती निषाद, अंजू साहू, सिद्दी साहू, जामिन यादव, सुरेश साहू, तोपेन्द्र साहू, आनंद निषाद, चिरंजीव निषाद, दीपक यादव, खिलेंद्र पटेल, संजय साहू, चंचल साहू, लुकेश्वरी, ऋतु, विकास साहू, भारती साहू, पेमेंद्र निर्मलकर, हिमांशु, भूपेंद्र, रवीश सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया। 

Related Articles

Back to top button