https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यूनिसेफ ने बच्चों पर असाधारण रिपोर्टिंग के लिए जिले के युवा पत्रकार अभिषेक बेनर्जी को किया सम्मानित

नारायणपुर । यूनिसेफ ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के युवा पत्रकार अभिषेक बेनर्जी को बच्चों और महिलाओं पर असाधारण रिपोर्टिंग के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के हाथों उन्हें सम्मानित किया, ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले में अभिषेक बैनर्जी लगातार जन सरोकार से जुड़े हुए खबरों को उठाते रहते हैं साथ ही बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा के स्तर में सुधार के संबंध में लगातार लेख लिख चुके हैं जिसके चलते हैं उन्हें इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया
बाल अधिकारों को बढ़ावा देने यूनिसेफ द्वारा दिया जाता है मीडिया चिल्ड्रन अवार्ड्स विदित हो बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी वकालत करने के लिए कुशाभव ठाकरे विश्वविद्यालय और एमएसएसवीपी के सहयोग से यूनिसेफ द्वारा मीडिया4चिल्ड्रन अवार्ड्स शीर्षक वाले पुरस्कार दिए जाते हैं पूरे प्रदेश भर से चुनिंदे 40 मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया पुरस्कार पाने वालों में प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म के रिपोर्टर, स्ट्रिंगर, फोटो जर्नलिस्ट और कैमरा पर्सन
मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका-महंत
पुरस्कार प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ने कहा, “जीवन रक्षक सूचनाओं का प्रसार करने और जनता को आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया4चिल्ड्रन पुरस्कार राज्य में बच्चों और महिलाओं के कल्याण को बढ़ावा देंगे। मैं पोषण, स्वास्थ्य और सुरक्षा में यूनिसेफ के काम की सराहना करता हूं और राज्य में उनके प्रयासों को समर्थन देने का आश्वासन देता हूं। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब जकरिया ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि मीडिया ने छत्तीसगढ़ में बच्चों की भलाई में सुधार करने में मदद की है उन्होंने कहा, मीडिया बच्चों से जुड़े मुद्दों को नीति और निर्णय के केंद्र में भी ला सकता है।

Related Articles

Back to top button