श्रीमद् भागवत महापुराण में पंचमी को सुनाई रुक्मणि विवाह की कथा
चारामा । नगर के मंडी प्रागण मेला मैदान में श्रीमद् भागवत महापुराण कथाज्ञान यज्ञ का भव्य संगीतमय आयोजन नवरात्र के प्रथम दिन से किया जा रहा है। इस भागवत महापुराण कथा के व्यास पंडित कथावाचक पं. भीमप्रसाद शर्मा कौन्दकेरा राजिम वाले के मुखारविन्द से हो रहा है। जिसे सुनने के लिए भक्तों की भीड उमड रही है। व्यास पंडित के द्वारा कल पंचमी के अवसर पर रूखमणी विवाह का भव्य एवं शानदार तरीके से विवाह कथा का आयोजन किया एवं कृष्ण भक्ति के साथ रासलीला, डंडा नृत्य, मटका फोड का आयोजन किया गया। इसके बाद भागवत भगवान को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया तथा भागवती प्रेमी भक्तों को खीर पुडी का प्रसाद वितरण किया गया। भागवत कथा का प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाता है वही प्रतिदिन रात्रि में 8 बजे से 11 बजे तक रामायण पाठ का आयोजन भी किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार 9 अक्टुबर को छत्तीसढी सांस्कृतिक कार्यक्रम जसगीत झांकी धानापुरी जिला बालोद की प्रस्तुति की जावेगी। भागवत कथा का समापन गीता ज्ञान, यज्ञ हवन-पूर्णाहूति, गोदान, महाप्रसादी एवं भोगभंडारा के साथ गुरूवार 10 अक्टुबर को किया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण कथाज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन नगर के निर्मल सोनकर, सत्यभामा सोनकर, अजय सोनकर, बिन्दा बाई सोनकर के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें नगर के वार्डवासी एवं भक्तजन धर्मेन्द्र देवांगन, दुर्गा प्रसाद देवंागन, सुरेन्द्र देवांगन, पार्षद नंद किशोर गौतम आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।