अच्छी बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों में खुशी
कवर्धा । कबीरधाम जिले में कुछ गांवो में तरुण छत्तीसगढ़ ने धान की फसल का जायजा लिया तो बारिश से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है खासकर धान की खेती करने वाले किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है । धान की फसल लहलहाती हुई दिख रही है । कृषि उप संचालक अमित मोहंती ने कहा की अच्छी बारिश से धान की खेती करने वाले वालो के लिए अच्छा होता है और दौरा करने पर धान की फसल लहलहाती हुई देखी जा रही है । गन्ना में जहां पूर्व में कीट लगे थे वहां ड्रोन से छिड़काव किया गया था । किसानों को कोई भी समस्या होगी जिस पर गंभीरता से कृषि विभाग के सभी स्टाफ अच्छे से ध्यान दे जिस पर विशेष ध्यान रहता है । और किसानों को भी समय समय पर सलाह दी जाती है की जिससे अच्छी फसल हो । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने बताया की बहुत अच्छी धान की फसल हो रही है और भरेली के बलदाऊ चंद्रवंशी ( पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ) ने बताया की गांव में अच्छी धान की फसल होने से किसानों में बहुत खुशी है ।