https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बेकाबू ट्रक कार और दोपहिया सवारों को टक्कर मारते घुसी दुकान में, एक की मौत

तिल्दा-नेवरा । तिल्दा में ट्रक हुआ बेकाबू, आज देर शाम एक बेकाबू ट्रक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के आगे हाई स्कूल मार्ग पर तीन चार कार व सात आठ दो पहिया वाहन को ठोकर मार कर एक दुकान के अंदर घुस गई है, हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है वहीं चार पांच लोग घायल हैं। पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची है। बता दें कल देर शाम की यह घटना है जहां पर एक बेकाबू ट्रक ने मेन रोड पर हाई स्कूल जाने वाले मार्ग पंडित दीनदयाल चौक के आगे मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी तीन-चार कार को ठोकर मारते हुए सात आठ दो पहिया वाहन को भी ठोकर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी, इस बीच काफी अफरातफरी का माहौल वहां पर मचा गया।घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी सुदर्शन दल बल के साथ घटना स्थल पर उपस्थित हैं। थाना प्रभारी सुदर्शन ने पुलिस टीम के साथ जनता में बढ़े आक्रोश को रोका लोगो को शांत किया नही तो घटना होने के बाद भीड़ उग्र हो चुकी थी पुलिस के जवान थाने दार के साथ भीड़ को रोक लिया नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। लोग सैकड़ों की संख्या में घटना स्थल पर जाम हो चुके थे और ट्रक को चारो ओर से घेर लिया व घटना में हुए नुकसान घायल लोगो के लिय मुवाजा की मांग करते रहे। लेकिन थाना प्रभारी ने जिस तरह भीड़ को नियंत्रण कर घायलों को अस्पताल भेजा और धीर धीरे भीड़ को घटना स्थल से हटाया रोड जाम हो चुकी थी कुछ ही देर में सामान्य किया
बिना लाइसेंस के ड्राइवर चलाते हैं ट्रक
नगर की सड़को पर दौड़ते ट्रक जिनमे कुशल ड्राइवर नही होते अक्सर नगर की सड़को पर अधाधुंध ट्रक चलते है कारण आस पास उद्योग होने दिन भर में हजारों ट्रको का आना जाना है प्रतिस्पर्धा तेज रफ्तार से तोड़ते है हमेशा ट्रक लगाम जरूरी है।

Related Articles

Back to top button