https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुणवत्ता नहीं सुधरी तो होगा उग्र

दल्लीराजहरा । प्रधानमंत्री सड़क योजना के निर्माण में चल रही लापरवाही को विगत दिनों जनपद सदस्य संजय बैस ने निरीक्षण कर उजागर किया था। और विभाग से गुणवत्ता सुधारने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर गांव से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। रविवार को दी गई उक्त चेतावनी का अब जाकर असर हुआ और बुधवार को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा सुधार का काम शुरू किया गया। कुसुमकसा क्षेत्र में चिपरा, ककरेल और जुनवानी को जोडऩे तीन अलग-अलग मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हाल ही में सड़क बनाई गई है। जिस पर कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने सवाल उठाया था। उन्होंने निर्माण स्थल पर मौका मुआयना कर वास्तविकता जानी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी साझा किया था। जिसमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह सड़क बनने के बाद डामर के ऊपर मुरूम बिछाया गया है। जो कि साइड सोल्डर में बिछाने के लिए लाया जाता है और इस तरह मुरूम में फिसलकर वाहन चालक सड़क पर गिरने लगे हैं। जिससे आए दिन हादसा होने लगा है। विभाग ने मजदूर और मशीन के जरिए सबसे पहले सड़क के ऊपर बिछाए गए मुरूम को साफ करना शुरू किया है। इससे अब काफी राहत मिलेगी।
जनपद सदस्य ने बताया कि कुसुमकसा से चिपरा 37 लाख, कुसुमकसा से ककरेल लगभग 43 लाख और कुसुमकसा से जुनवानी तक 33 लाख में सड़क बनी है। काम लगभग पूरे हो चुके हैं। लेकिन साइड में मुरूम बिछाने के दौरान लापरवाही बरती गई थी। और सड़क पर बीचो-बीच बिछा दी गई थी तो वहीं मटेरियल की गुणवत्ता भी खराब थी। अभी से सड़क कई जगह उखडऩे भी लगी है। मुरूम सफाई के साथ उन्होंने जहां गड्ढे हुए हैं वहां मरम्मत की मांग भी की है। बुधवार को स्वयं संजय बैस कार्य स्थल पर पहुंच कर सफाई का जायजा लिया और सही तरीके से काम करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button