समर कैंप में कौशल विकास के लिए फिंगेश्वर ब्लाक के 66 बच्चे हुए शामिल
राजिम । ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को समृद्ध और आकर्षक, अनुभव प्रदान करने कौशल विकास, शारीरिक, गतिविधियां, रचनात्मक अभिव्यक्ति, शैक्षणिक संवर्धन, सांस्कृतिक वैश्विक जागरूकता, आत्मविश्वास और स्वतंत्रता का निर्माण, स्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से गरियाबंद में पांच दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है. जिसमें फिंगेश्वर ब्लाक के रक्सा स्कूल, पथर्रा एवं मौलीपारा फिंगेश्वर स्कूल के 66 छात्र छात्राएं समर कैम्प में भाग लेने हेतु रवाना हुए. विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा ने बताया कि समर कैंप बच्चों के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण है जिसमें उन्हें सीखने-समझने,जानने,कला विकसित करने और नए कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है. इस कैंप में बच्चों और किशोरों के लिए सीखने और मनोरंजन करने का एक आदर्श मंच है. इस ग्रीष्मकालीन समर कैंप में बच्चों का भाषण, वाद विवाद, ड्राइंग पेंटिंग, संगीत,नृत्य, क्रीड़ा के साथ साथ योग आदि सिखाया जाएगा. इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों को नए अवसर तलाशने,नए वातावरण में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका देते हैं जो उनके आत्मविश्ववास और स्वतंत्रता को विकसित करने का सबसे अच्छा तरीका है. साथ साथ इस समर कैंप के दौरान बच्चे अन्य बच्चों से मिलेंगे. जिससे उन्हें अन्य बच्चों के साथ बातचीत करने, मेलजोल बढ़ाने और नए दोस्त बनाने में मदद मिलेगी.इस मौके पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू,देवेंद्र बहल,अनिल ध्रुव संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू,संकुल समन्वयक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,अशोक सोनवानी,डीहू रावत जित्तू खूंटे,निधि ठाकुर प्रधान पाठक प्रेम कुमारी साहू, गीता साहू हेमलता साहू, विनोद साहू, राजेश साहू, अमीरचंद साहू,भागीरथी साहू उपस्थित थे।