https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

किसी भी खेल में अनुशासन व ईमानदारी से टीम बनती है नम्बर-1:छविंद्र कर्मा

दंतेवाड़ा । किसी भी खेल में प्रत्येक खिलाड़ी को अनुशासित रहकर पूरी ईमानदारी और खेलभावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा तो वह टीम निश्चित रूप से नम्बर-1 होगी। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा ने लौहनगरी में बचेली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के मौके पर कही। क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसीसी किरंदुल व बचेली कैपिटल के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें बचेली कैपिटल ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देते छविंद्र कर्मा ने कहा कि खेल में किसी की हार होती है तो किसी की जीत। हारने वाली टीम को अपनी कमियों पर फोकस करना जरूरी है। वहीं जीतने वाली टीम को आगे और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। छविंद्र कर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते कहा कि दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। साथ ही उम्मीद भी जताई कि आगे भी वे अपनी प्रतिभा से माता-पिता, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। अंत में छविंद्र कर्मा ने ऐसे आयोजनों में आगे भी उनका पूरा सहयोग करने की बात कही। इस दौरान सावन ठाकुर, जोगी नाग, एनएमडीसी के शैलेन्द्र सोनी, डीएस यादव, रमेश पैकरा, नरेंद्र सोनी, बीना साहू, रीना दुर्गा, कमेटी के अप्पू कुंजाम, राकेश नेताम, बेनु साहू, रोहित पटेल, कृष्णा ठाकुर, चंदन नायक, विकास ठाकुर, अनिल, देवेंद्र, चिंटू, कमलेश, सुजीत चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button