दंतेवाड़ा जिले के अनेक क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने किया प्रचार
दंतेवाड़ा/जगदलपुर । भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने आज दन्तेवाड़ा जिला के कटेकल्याण, कोंदुम, गाटम, मेटापाल, जारम, चितालुर सहित कई गांवों में पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी, रामु नेताम, समेत कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने कई गांवों का दौरा किया एवं छोटी छोटी सभाओं को संबोधित करते हुए आगे बढ़े। चितालुर में 1 दर्जन से अधिक लोगों ने प्रत्याशी के समक्ष भाजपा प्रवेश किया प्रत्याशी ने उनका गमछा एवं हार द्वारा स्वागत किया। प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो वादा किया था उसमें से 110 दिन के भीतर ही कई वादों को भाजपा सरकार ने पूरा किया है। यही मोदी की गारंटी है। गारंटी दे कर उस गारंटी को पूरा करने वाली पार्टी भाजपा पार्टी है। आगे भी इस गारंटी को पूरा करने में हमे सहयोग करना है। जिसके लिए हमे अभी होने वाले चुनाव में भाजपा को वोट करते हुए देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाना है। आप सभी क्षेत्रवासी इस बार मुझे वोट रूपी आशीर्वाद दे कर लोकसभा सदन पहुँचाने में मदद करे ताकि बस्तर क्षेत्र का विकास कर आप सभी के कर्ज चुकाने में एक गिलहरी प्रयास कर सकूं।नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि एक ओर जनता की सेवा करने वाला व्यक्ति मैदान में है, तो दूसरी ओर मुर्गा लड़ाई खेलने वाले प्रत्यशी है। तय आपको करना है कि जनता का सेवा करने वाला व्यक्ति चाहिए या मुर्गा लड़ाई वाला व्यक्ति। शराब बन्द करने की घोषणा करने वाली सरकार ने शराब को घोटाला को कार्यकाल में बढ़ावा दिया। रामू नेताम ने कहा कि महेश कश्यप को जीताकर दिल्ली भेजना है। पिछले 5 साल राज करके कांग्रेस सरकार ने 15 साल प्रदेश को पीछे कर दिया है। डॉ रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में गरीब से गरीब से लेकर हर वर्ग के लोगो का उद्धार हुआ है। मोदी सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार एक से बढ़कर एक योजना चला रही है और हर योजना को धरातल पर उतारकर उसके लाभ जनता को दिला रही है। इस बार भाजपा को वोट दे कर केंद्र में मोदी सरकार को स्थापित करना है। इस दौरान कमला नाग,संजय ठाकुर,अंकित जयसवाल,जयराम दास,कुणाल ठाकुर ,अनन्त राम पुजारी,चिन्नू ठाकुर,आशुमल गर्ग सहित अन्य सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।