https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने दो देशी शराब तस्करों को पकड़ा

भिलाई । बलोदाबाजार देसी शराब की तस्करी करने से पहले ही खुर्सीपार पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे डिक्की में तीन प्लास्टिक सफेद पीली बोरी मे रखा कुल 330 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद किया गया पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 11अप्रैल को सूचना सूचना मिली कि पावर हाउस से खुर्सीपार की ओर जाने वाली रोड मे एक सिल्वर कलर मारुती सुजुकी में शराब भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है सूचना पर खुर्सीपार में सउनि वीरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक अमन शर्मा, पंकज सिंह, चुमुक सिन्हा एवं एसीसीयू टीम प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी डबरा पारा चौक के पास रवाना होकर रोड पर स्टापर लगाकर बताये गये कार का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद डबरा पारा चौक के पास खुर्सीपार में सिल्वर कलर मारुती सुजुकी को रोकने का प्रयास किये कार चालक कार को इधर- उधर ले जाने का प्रयास किये तो खाली टायर को आगे कर दिये तो गाडी का सामने का चक्का फस गया और गाड़ी धीरे हो गयी। तब गाडी को किसी तरह रूकवाया गया। गाडी को चेक करने पर पीछे डिक्की में तीन प्लास्टिक सफेद, पीली बोरी मे रखा कुल 330 पौवा देशी प्लेन शराब 59.4 बल्क लीटर कीमती 26.400 एवं एक सिल्वर कलर मारुती सुजुकी मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम तेजराम साहू( 23 साल ) निवासी भिलाई- 03 गुरदीता सिंग( 20 साल ) में निवासी शांति नगर भिलाई का होना बताया जो उक्त शराब को पम्मे सरदार के कहने पर बलौदा बाजार के ढाबा मे छोडऩे के लिए ले जा रहे थे। पम्मे सरदार का पता तलाश किया गया जो फरार है,जिसकी पता तलाश की जा रही है। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button