https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजनछत्तीसगढ़

स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य व नाटक की मोहक प्रस्तुति दी

महाश्वेता शिशु मंदिर में धूमधाम से रंगारंग वार्षिकोत्सव मनाया गया

भखारा। महाश्वेता शिशु मंदिर सुपेला के द्वारा मंगलवार को नया बाजार चौक में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा केजी-1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे व आकर्षक वेशभूषा पहन कर छत्तीसगढ़ी तथा पारंपरिक गीतों पर नृत्य व प्रहसन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जनपद सदस्य बनिता प्रमोद सिन्हा, विशेष अतिथि सरपंच चेतन देवांगन, अध्यक्षता-नोडल प्राचार्य श्रवण कुमार साहू, संकुल समन्वयक पंच राम ध्रुव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मूलचंद साहू, संरक्षक कृष्णदयाल साहू, संरक्षक सोनऊ राम देवांगन, बलराम साहू, गोपीकृष्ण साहू, हरिचरण साहू, खिलावन सेन, बिसेषर निषाद, कन्हैया लाल साहू, द्वारिका प्रधान, सुदामा राम साहू, दयालु राम साहू, साधू राम ध्रुव, सोहन साहू सहित विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकगण व ग्राम पंचायत सुपेला के नवनिर्वाचित पंचगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री बनिता प्रमोद सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं को उभारने की जरूरत है।बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक व अध्यात्मिक विकास पर भी जोर देने की बात कही।
इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री हितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अन्दर में छुपी हुई कला बाहर आती है। ऐसे मंच मिलने से बच्चे अपनी कला को निखार पाते है। स्कूल के अलावा पालक अपने घरों में भी बच्चों को नये-नये चीजे सीखने व सीखाने का माहौल दे। विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव मे छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर पालक भी उत्साहित हुए। स्कूली बच्चों ने पारिवारिक परिस्थतियों, बाइक व मोबाइल की दुरुपयोग, अशिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान जैसे प्रमुख समस्याओं व मुद्दो पर भी प्रहसन किया। इनके साथ-साथ स्कूली बच्चों का बारहमासी गीत, डांडिया गीत, बस्तरिहा गीत, रक्त चरित्र, पंजाबी गीत, राजस्थानी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में प्रधान पाठक श्री हितेंद्र कुमार साहू, शिक्षक झानेन्द्र कुमार, राजेश दुबे, तेजनाथ निर्मलकर, शिक्षिका डिलेश्वरी विश्वकर्मा, तृप्ति सिन्हा, वेणुप्रभा साहू, चेतना मानिकपुरी, नीलम निर्मलकर, खिलेश्वरी मानिकपुरी, बस चालक संजय कंवर, कंडक्टर गगनदीप साहू का सहयोग रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button