https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुरु घासीदास क जयंती धूमधाम से मनाई गई

कवर्धा । शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक बालिका छात्रावास कवर्धा में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 267 वीं जयंती समारोह बड़े हर्ष उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया । उक्त समरोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित हुए । विशिष्ट अतिथि के रुप मे श्रीमती सीमा अनंत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, रामप्रसाद मिरी जिला अध्यक्ष सतनामी समाज, पंचराम कोसले जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, भरत बर्मन समाज सेवी डॉ सूर्यकांत भारती, डॉ जयंती भारती, श्री दुर्गा प्रसाद धृतलहरे, अनिल काठले अधिवक्ता, रूपचंद अहिलेश्वर, वीरेंद्र जांगड़े उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में छात्रावासी बालक बालिकाओं ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर आधारित निबंध चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता अपनी कला का प्रदर्शन किया इसके साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग आकर्षक पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया जो अत्यंत सराहनीय रहा । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि रामकुमार भट्ट ने छात्र छात्राओं को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जीवनी से रूबरू कराते हुए कहा कि बाबा जी का जन्म उस समय हुआ जब समाज छुआ छूत और ऊँचनीच जाति भेदभाव जैसी समस्याओं से घिरी हुई थी उन्होंने इन कुप्रथाओं को दूर किया और समानता व भाईचारे को बढ़ावा देकर समाज को नई दिशा प्रदान की ।बाबा जी ने अपने जीवन काल में सत्यता को बढ़ावा दिया और लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी ।भट्ट जी ने आगे कहा कि यदि हम संतों के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर आगे बढ़े तो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे ।उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भी सभा को संबोधित कर बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाले ।उक्त कार्यक्रम में विभिन्न छात्रावास के अधीक्षक गण व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Related Articles

Back to top button