https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साहसी बुआ ने कुएं में कूदकर बचाई डेढ़ साल के मासूम की जान

गरियाबंद । गरियाबंद में एक डेढ़ साल का मासूम गहरे कुएं में जा गिरा मगर बुआ के साहस के चलते मासूम की जान बच गई बुआ ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए तत्काल कुएं में छलांग लगा दी किंतु तब तक बच्चे के पेट में पानी भर चुका था और सांस लगभग बंद हो रही थी इसके बाद बच्चे के पेट में भरा पानी दबाकर और बच्चे को उल्टा कर निकाला बच्चे को मुंह से सांसदी तब जाकर बच्चे की धड़कन पुन: चालू हुई घटना ग्राम केरगांव की है हालांकि बच्चे की हालत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है जिसे देखते हुए जिला चिकित्सालय से उसे रायपुर रेफर किया गया है।
केरगांव के ध्रुव परिवार के यहां आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब दादी ने देखा कि डेढ़ साल का मासूम हर्ष ध्रुव कुएं में गिर गया है और छटपटा रहा है दादी से देख कर रोने लगी बच्चे की मां दौड़ कराई तो उसे भी कुछ नहीं सूझा चीख-पुकार मचाने पर कुछ और लोग पहुंचे मगर गहरा कुआं देखकर हर कोई डरा हुआ था इसी बीच बच्चे की बुआ गायत्री ध्रुव ने बच्चे की जान बचाने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अंधेरा होने के बावजूद 20 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी और कुएं में बच्चे को ढूंढने लगी गरियाबंद जिला अस्पताल में साहसी बुआ गायत्री ध्रुव ने बताया कि नीचे बच्चे को ढूंढने पर उसकी सांस लगभग बंद हो रही थी पेट और सीने में पानी भर गया था बच्चे को उल्टा कर पेट को दबाकर पानी निकाली फिर भी सांस नहीं चालू हुई तो मुंह से बच्चे को सांस देकर कई बार फेफड़े में दबाने के बाद और खूब पानी निकला और बच्चे की सांस किसी तरह काफी मेहनत के बाद चालू हुई ऊपर से दूसरे लोगों ने जब रस्सी फेंकी तो अपने मैं लपेटकर बच्चे को लेकर स्वयं ऊपर आई तब तक लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया ।
108 केएमटी कृष्णा निषाद कथा पायलट शोभाराम में तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार करते हुए बच्चे को गरियाबंद जिला चिकित्सालय लाया यह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरीश चौहान ने बच्चे को ऑक्सीजन देते हुए उसके फेफड़े में पानी भरने के चलते गंभीर स्थिति होने पर उसे रायपुर रिपेयर किया वही दुखद बात यह भी है कि कुएं में कूदने के चलते साहसी बुआ का पैर टूट गया जिसे गरियाबंद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button