https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सड़क निर्माण के समर्थन में मजदूरों ने किया चक्काजाम

पाटन । खारून नदी के तट पर बसे गांव तरीघाट जहां पर भाटापारा वार्ड नं 1 में जहां आधी आबादी रहती है व राहगीरों सहित आम जनमानस को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है,परंतु उसी जगह के बगल में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे एक ही परिवार के लोगों ने सड़क निर्माण में रोड़ा बन कर महौल खराब कर दिया एवं काम को रूकवाने का प्रयास करने लगे, ज्ञात हो कि उक्त रास्ते मे मुख्य मार्ग से अंदर मे 100 से अधिक घर निवासरत है,जो एक किलोमीटर दूर से घूम कर आना जाना पड़ता है, जिसको लेकर सरपंच व ग्रामीणों की सहायता से सड़क बनवाया जा रहा था,उक्त परिवार के महिलाएं व पुरुषों ने सरपंच अशोक साहू के साथ बेवजह वाद विवाद करना शुरू कर दिया,जबकि जिस जमीन पर सड़क बनाया जा रहा है ,वो शासकीय घास जमीन है,पटवारी ने मौके पर उन्हें समझाने की कोशिश की, जमीन शासकीय है,परंतु कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखें है,इसलिए वे विरोध कर रहे थे, जिस पर भारी संख्या में मनरेगा मजदूर मौके पर मौजूद रहे,विवाद बढ़ता देख तत्काल मौके पुलिस बल पहुंची व अतिक्रमण कारियों को को समझाइश दी कि शासकीय काम में बाधा उत्पन्न ना करे लेकिन वे महौल खराब करने में लगे रहे, जिस पर अशोक साहू के नेतृत्व में सभी पंचो व मनरेगा मजदूरों ने पाटन अभनपुर मार्ग पर चक्काजाम कर ,राहगीरों को दिक्कतों का सामना करते देख एसडीएम विपुल गुप्ता ने फोन के माध्यम से आश्वस्त किया कि अगले दिन पूरे दलबल के साथ आकर अवैध कब्जा हटाने को कहा, तब जाकर मजदूरों माने ,परंतु अगर कब्जा तत्काल नहीं हटाया जाएगा तो पुन: चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी ।

Related Articles

Back to top button