जय-जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी धर्मनगरी
डोंगरगढ़ । हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर धर्मनगरी जै जै श्रीराम के जयकारों से भक्तिमय बन गया और भक्त नगर के हनुमान मंदिरों में जन्म उत्सव मनाने में भक्ति में लीन हो गए. इस अवसर पर नगर के सभी वार्डो में जन्मोत्सव को लेकर भक्तो में खासा उत्साह देखने को मिला व मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ पूजा अर्चना की गई. महावीर मंदिर से हनुमान भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली जो कि महावीर पारा मंदिर प्रांगण से निकल गोल बाजार, बुधवारी पारा, रेलवे चौक, गुरुनानक चौक, जयस्तम्भ चौक, थाना चौक, हाईस्कूल चौक होते हुए वापस मंदिर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में हनुमान भक्त युवक युवतियों व माता बहनो ने शोभा यात्रा में शामिल हो जैश्रीराम नाम के जयकारा लगाते हुए पुण्य के भागी बनें वहीं इन भक्तो के लिए नगर के हर चौक चौराहों पर जलपान, प्रसादी भंडारा वितरण किया गया.
श्री हनुमान जन्मोत्सव बना धर्मनगरी का नगर उत्सव: माई की नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम उत्सव के 2 दिन पूर्व विशाल बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुचे जिसमे मातृशक्ति शक्ति वाहिनी की माताएं बहने बड़ी संख्या में शामिल हुई सभी भगवा साफा बांध श्री राम व हनुमान जी के जयकारे के साथ नगर भ्रमण किये साथ ही युवाओ ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे नगर को तोरण, झंडे, महावीर मंदिर प्रांगण को स्वागत गेट लाइट से सजाया गया है।
समिति के हनी गुप्ता ने बताया दूसरे दिन हनुमान जी के 5 निशान के साथ निकली शोभा यात्रा जिसे रितेश सक्सेना, अमन नामदेव, मयंक बिंदल, अमन उजवाने, शुभम महोबिया ने उठाया व इस वर्ष 10 साल में आकर्षण का केंद्र रहा जय बजरंग अखाड़ा, पारंपरिक आदिवासी नाचा, छत्तीसगढ़ी गोदुम बाजा, गुरु कृपा धुमाल, बग्गी में विराजमान रहे राम दरबार व कानपुर उत्तर प्रदेश से आये हनुमान लीला व शिव तांडव ने आम जनमानस का मनमोह लिया हनुमान जी अद्भुत प्रतिमा बिसलिक मिथुन कुम्भकार व नगर वासियो को देखने को मिलेगी साथ ही रात्रि प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। दोपहर 12:00 बजे महाआरती कर श्री हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया हनुमान भक्त भंडारा समिति द्वारा विशाल महाप्रसादी वितरण किया गया
थाना डोंगरगढ़ में विराजित हुए हनुमान जी: जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर थाना डोंगरगढ़ परिसर में अंजनी के लला रामभक्त हनुमान जी के मंदिर व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करा विराजित किए गए. थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार व उनकी धर्मपत्नी नवनिर्मत मंदिर में जोड़ा गठबंधन कर बंधु बांधव सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधुओ सहित पुलिस थाना स्टाफ बंधुओ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो हनुमान लला की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजित कर भंडारा का आयोजन रखा गया था.